Friday, Apr 19 2024 | Time 07:22 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र मुठभेड़ में एक बदमाश ढ़ेर, इनामी समेत दस गिरफ्तार

लखनऊ, 10 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस ने अलग-अलग जिलो में पिछले 24 घंटे में मुठभेड़ में एक बदमाश को ढेर कर दिया जबकि चार इनामी समेत दस बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योति नारायण ने बुधवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र में मंगलवार शाम झुगिया बाजार में छोटू प्रजापति उर्फ आशाीष प्रजापति के पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की सूचना मिली थी। सूचना पर गुलरिहा थाने की पुलिस एवं क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा किया गया तो यह भी ज्ञात हुआ कि शाहगंज जंगल छत्रधारी क्षेत्र पिपराईच में बदमाशों ने दीपचन्द्र निषाद और आदित्य शर्मा को भी गोली मारकर घायल कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजते हुए पुलिस टीम द्वारा इसी क्रम में सेमरा नं0 1 जेमिनी पैराडाईज के पास गुलरिया इलाके में बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में शातिर अपराधी विपिन सिंह घायल हो गया और उसे उपचार के लिए गोरखपुर मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। बाद में चिकित्सकों ने उसे लखनऊ मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहाॅं उपचार के दौरान चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। विपिन सिंह शातिर अपराधी था, जिसके विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास, हत्या, एनडीपीएस एक्ट आदि के 14 अभियोग पंजीकृत थे । वह शाहपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था। उसके बाद पास दो असलहे एवं कारतूस भी मिले।
श्री नारायण ने बताया कि कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दलहन पुलिया के पास इनामी बदमाश की घेराबंदी की गयी तो उसने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इनामी बदमाश अमित उर्फ छोटू घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस आदि बरामद किए गये। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके जिले के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या का प्रयास, गैंगेस्टर आदि के आठ मामले पंजीकृत हैं। यह बदमाश नबावगंज थाने पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा कानपुर पुलिस बर्रा इलाके में चेकिंग के दौरान प्रिया नर्सिंग होम के सामने हाईवे पर बाइक सवार तीन शातिर बदमाशों अमन,रिंकू उर्फ नरेन्द्र और अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके दो साथी फरार हो गये। उन्होंने बताया कि फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तात्या टोपे नगर मोड़ के पास घेराबंदी की गयी तो उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में शंकर लाल और मोहम्मद मुमताज घायल हो गया, जिन्हें गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाशों को अस्पताल भेज दिया गया। उनके पास से तीन तमंचे, कारतूसों के अलावा लूट के 2410 रुपये ,तीन मोबाइल फोन और दो मोटर साइकिल आदि बरामद की गई।
त्यागी
जारी वार्ता
More News
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:35 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये शुक्रवार को पहले चरण के चुनाव में अधिकाधिक मतदान कर इंडिया समूह के प्रत्याशियों को विजयी बनायें।

see more..
image