Thursday, Apr 18 2024 | Time 15:17 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सिद्धार्थनगर में तीन नये कोरोना मरीज मिले

सिद्धार्थनगर 11 जून (वार्ता )नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में गुरुवार को दूसरे प्रदेश से लौटी एक महिला और दो प्रवासी के मजदूरों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में इस बीमारी से मरीजों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीमा राय ने गुरुवार को कहा कि मुंबई से घर लौटे श्रमिक को उसके घर पर ही क्वॉरेंटाइन जबकि दिल्ली से घर लौटे पति पत्नी को महामाया पॉलिटेक्निक बांसी में क्वॉरेंटाइन किया गया था| तीनों के संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही उन्हें कोविड-19 बर्डपुर में इलाज के लिए भेज दिया गया।
डॉक्टर राय ने कहा कि जिले में अब तक संक्रमित पाए गए 166 मरीजों में छह की मौत हो चुकी है जबकि 114 को इलाज के दौरान ठीक होने पर उनके घरों को भेजा जा चुका है। बाकी बचे 46 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि आज 210 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं ।
सं विनोद
वार्ता
image