Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:05 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अब पहले चरण में 14 जून तक बंटेगा राशन

लखनऊ 11 जून,(वार्ता) उत्तर प्रदेश के खाद्य विभाग ने आत्मनिर्भर भारत योजना के अन्तर्गत अधिकतम लाभार्थियों को वितरण सुनिश्चित करने के लिये जून में वितरण के लिये निर्धारित रोस्टर के अनुसार पहले चक्र की अंतिम तिथि 11 जून से बढ़ा कर 14 जून कर दी गये।
खाद्य एवं रसद आयुक्त मनीष चौहान ने गुरूवार को बताया कि प्रत्येक प्रवासी/अवरूद्ध प्रवासी को जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आच्छादित नहीं हैं, उनको 03 किग्रा गेहूॅ औी दो किग्रा चावल प्रति यूनिट की दर से तथा प्रति परिवार एक किग्रा चना निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। अब तक चिन्हाॅकित कुल 278775 प्रवासियों/अवरूद्ध प्रवासियों में से 153895 परिवारों को कुल 1049 मी0टन गेहूॅ ,700मीटन चावल और 151 मीटन चना का वितरण किया जा चुका है।
उन्होने बताया कि जून के द्वितीय वितरण चक्र 20 से 30 जून तक रहेगा। आत्मनिर्भर भारत योजनान्तर्गत अतिरिक्त चालान वर्तमान में चल रहे प्रथम वितरण चक्र में 13 जून तक तथा द्वितीय वितरण में 20 जून से 29 जून तक जारी हो सकेंगे।
प्रदीप
वार्ता
image