Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:19 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अपराध-फर्जी डेण्डर गिरफ्तारी दो अंतिम लखनऊ

श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 28 लाख 32 हजार की नकदी, परिचय पत्र,दो कूटरचित परिचय पत्र एक एस के मित्तल, पद उप निदेशक, खरीद(पशुपालन विभाग), जो प्रमुख सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं दुग्ध विभाग द्वारा जारी किया गया है, जिस पर उप्र शासन का लोगो है। के अलावा प्रेस कार्ड, कोविड-19 का स्टाफ पास, छह मोबाइल फोन, एक महंगी कार और एक बन्द अटैची में अभियोग से सम्बंधित दस्तावेज शामिल हैं।
उन्होंनेे बताया कि गिरफ्तार आशीष राय ने पूछताछ पर बताया कि पशुपालन विभाग के विधानसभा सचिवालय स्थित कार्यालय के प्रधान सचिव रजनीश दीक्षित, उमेश मिश्र सहायक समीक्षा अधिकारी, धीरज कुमार देव (निजी सचिव) संविदाकर्मी और होमगार्ड रघुबीर यादव एवं सचिवालय के सरकारी चालक विजय कुमार आदि के सहयोग से सचिवालय स्थित एक कमरे को एस के मित्तल, उपनिदेशक, पशुपालन विभाग की तख्ती लगाकर उपयोग करता हूँ। जिसमें मुझे एस के मित्तल के रूप में प्रतिरूपित किया जाता था। इन्हीं लोगों के साथ मिलकर उसने मन्जीत सिंह भाटिया उर्फ रिंकू से फर्जी वर्क आर्डर जारी कर कई बार में 09,72,12,000 रुपये की धोखाधड़ी कर लिया।
आरोपी राय ने बताया कि इस अपराधिक कृत्य मेें मोन्टी गुर्जर, रूपक राय, संतोष मिश्र, ए के राजीव कथित पत्रकार, अमित मिश्र, उमाशंकर तिवारी, डी बी सिंह (दिल बहार सिंह यादव) अरूण राय एवं अनिल राय पत्रकार भी सहयोगी रहे हैं। प्रत्येक बार मंजीत सिंह भाटिया से टेण्डर के एवज में पैसा मिलने पर सभी को उनकी जिम्मेदारी के अनुरूप हिस्सा मेरे द्वारा दिया जाता था। इस धोखाधड़ी से प्राप्त कुछ धन नगद रूप से मेरे विभवखण्ड स्थित आवास पर रखा है एवं इस अपराधिक कृत्य से संबंधित दस्तावेज पत्रकार ए के राजीव के विश्वासखण्ड स्थित आवास पर रखे हैं, जिन्हेें मैं चलकर बरामद करा सकता हूं।
गिरफ्तार रजनीश दीक्षित ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्तमान में राज्यमंत्री पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास का प्रधान निजी सचिव के पद पर कार्यरत है। विधानसभा सचिवालय मेें अलग कार्यालय आवंटित है। मंत्री के प्राइवेट निजी सचिव धीरज कुमार देव के माध्यम से आशीष राय से सम्पर्क हुआ था, जिनके प्रस्ताव पर एवं करोड़ो रूपये के लोभ में आकर विधानसभा सचिवालय के सरकारी कमरे को कथित एस के मित्तल, उप निदेशक, पशुपालन विभाग का कार्यालय बताकर आशीष राय को उसमें अधिष्ठापित कराने में सहयोग प्रदान किया, जिससे मंजीत सिंह भाटिया ने झांसे में आकर आशीष राय को उपनिदेशक समझा और टेण्डर के नाम पर कई बार में करोड़ो रूपये दिये। आशीष के साथ मिलकर हम लोगों ने मंजीत को कूटरचित वर्कआर्डर भी दे दिया, जिसके एवज में उसे कई बार में लाखों रूपये प्राप्त हुये।
धीरज कुमार देव ने पूछताछ में बताया कि वह सचिवालय में संविदा पर चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्त है। उसने धन के लोभ में आकर विधानसभा सचिवालय के सरकारी कमरे को कथित एस के मित्तल, उप निदेशक, पशुपालन विभाग का कार्यालय बताकर आशीष राय को उसमें अधिष्ठापित कराने में सहयोग प्रदान किया, जिससे मंजीत सिंह भाटिया ने झांसे में आकर आशीष राय को उपनिदेशक समझा और टेण्डर के नाम पर कई बार में करोड़ो रूपये दिये।
आशीष के साथ मिलकर हम लोगों ने मंजीत को कूटरचित वर्कआर्डर भी दे दिया, जिसके बदले उसको मोटा धन प्राप्त हुआ था।
श्री सिंह ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए गिरफ्तार आरोपियों को हजरतंगज कोतवाली में दाखिल करा दिया गया है।
त्यागी
वार्ता
More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

19 Apr 2024 | 8:57 PM

गौतमबुद्धनगर 19 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर दिया है।

see more..
उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

19 Apr 2024 | 6:56 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक औसतन 57.54 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका था।

see more..
image