Friday, Apr 19 2024 | Time 11:57 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


ऑनलाइन शिक्षण चुनौतियाें से भरपूर : संध्या राजपूत

औरैया, 16 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत की पुत्रवधू एवं शिक्षिका संध्या राजपूत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षण व्यवस्था में बदलाव को मजबूर अध्यापकों एवं शैक्षणिक संस्थाओं के लिये आनलाइन शिक्षण चुनौतियाें से लबरेज है।
श्रीमती राजपूत ने मंगलवार को कहा कि स्कूली छात्रों को व्हाट्सएप के माध्यम से जोड़ा गया और उन्हें यूट्यूब, टीवी व मोबाइल एप के जरिए पढ़ाया भी जा रहा है, लेकिन फिर भी शत प्रतिशत छात्र इस नई विधि से न ही जुड़ पाए और जो जुड़े भी उनमें से आधे से अधिक ऑनलाइन शिक्षण में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। देश में हजारों ऐसे विद्यालय हैं जिनके पास समुचित साधन व तकनीक उपलब्ध नहीं है।
उन्होंने कहा कि एक ओर जहां तकनीक और उन्नत उपकरण, कुशल प्रशिक्षक और उचित परिवेश की अनुपलब्धता इसकी राह में बाधक हैं, वहीं दूसरी ओर इंटरनेट की खराब कनेक्टिविटी छात्रों का सत्र में एक साथ उपस्थित ना रह पाना एवं अनौपचारिक उपस्थिति आदि बड़ी चुनौतियां भी हैं !
शिक्षिका ने कहा वास्तव में ऑनलाइन शिक्षण कार्य शिक्षकों के लिए बड़ी चुनौती है। क्योंकि उनका अधिकतर समय शिक्षण कार्य के लिए डिजिटल कंटेंट तैयार करने व शिक्षण की विभागीय सूचनाएं बनाने में खर्च हो जाता है। छात्रों का एक ही समय पर वर्चुअल क्लास में उपस्थित ना हो पाने से शिक्षकों व छात्रों के बीच अंतः संबंध स्थापित होने में भी बाधक है, जिससे छात्रों का विषय अध्यापक के प्रति आदर व विषय में रुचि उत्पन्न नहीं हो पा रही है, प्रयोगात्मक विषयों की वर्चुअल क्लास हो पाना भी मुश्किल है।
आनलाइन क्लास के माध्यम से प्राइमरी व जूनियर कक्षाओं का संचालन भी किया जा रहा है जिसमें ग्रामीणांचल के केवल वे बच्चे ही लाभ ले पा रहे हैं, जिनके अभिभावक शिक्षण कार्य में बच्चों की मदद कर पा रहे हैं। एक ही घर में एक स्मार्ट फोन पर 2-3 बच्चों का एक साथ पढ़ पाना संभव नहीं है, जैसी कई व्हावारिक समस्याएं भी सामने आ रहीं हैं।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

18 Apr 2024 | 10:59 PM

बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के लिए मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार मौका देने और उनके हाथ मजबूत करने की अपील की।

see more..
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
image