Friday, Apr 19 2024 | Time 05:06 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


औरैया में एक ही परिवार के सात को कोरोना

औरैया, 15 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के औरैया में मंगलवार देर शाम एक परिवार के तीन लोगों समेत सात कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने मंगलवार की देर शाम बताया कि 72 मरीजों में दो लोगों की मृत्यु हो गयी, जबकि 39 स्वस्थ्य होकर घर चले गये, एक्टिव 31 मरीजों का उपचार चल रहा है।
डा श्रीवास्तव ने बताया कि आज आयी सैंपल रिपोर्ट में चार मरीजों में सहार, भाग्यनगर, अजीतमल व औरैया सदर ब्लाक का एक एक मरीज है, इसके अलावा अछल्दा कस्बा के एक ही पीरवार के तीन सदस्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें पहला संक्रमित सहार ब्लाक के दिवरी लहरापुर निवासी 20 वर्षीय युवक है। जो 12 जून को नोएडा से अपने घर कार से पहुंचा था और गांव के पंचायत घर में रुका था, 13 जून को चिकित्सक की टीम ने बुखार पाए जाने पर सैंपल के लिए चिचैली अस्पताल भेजा था जिसे सैंपल लेकर रंगमहल क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था।
दूसरा संक्रमित भाग्यनगर ब्लाक के गांव गाजीपुर बूढ़ादाना निवासी 24 वर्षीय युवक है जो कि 12 जून को गोरेगांव मुम्बाई से बाइक द्वारा अपने गांव आया था, लहां पर इनको पंचायत घर में रखा गया, जांच हेतु स्वयं जिला अस्पताल गया था, सैंपल लेकर जांच हेतु भेजने के बाद रंगमहल क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था।
तीसरा संक्रमित अजीतमल क्षेत्र के गांव गूॅज ततारपुर निवासी 30 वर्षीय युवक है। वह 12 जून को दिल्ली से घर लौटा था, 13 जून को बुखार की शिकायत पर सैंपलिंग के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। सैंपल लेकर जांच हेतु भेजने के बाद रंगमहल क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था।
चौथा संक्रमित औरैया शहर के मोहल्ला रोहाई निवासी 31 वर्षीय युवक है जिसकी थोक परचून की दुकान है। इनके चाचा व परिवार के अन्य सदस्यों को दिल्ली आना जाना रहता है। युवक को पिछले तीन-चार दिनों से जुकाम व खांसी की शिकायत थी। यह अरबन पीएचसी बनारसीदास पर दिखाने गये थे जहां पर एमएमयू टीम द्वारा युवक का रेंडम सैंपल लिया गया था।
चारों लोगों की आयी सैंपल रिपोर्ट पाॅलीटिव पाये जाने के बाद चारों कोरोना संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर से एल वन हॉस्पिटल दिबियापुर शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिले के कस्बा अछल्दा के मोहल्ला नहर बाजार निवासी पिता पुत्र के 12 जून को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उनके परिवार के सदस्यों ने लखनऊ में जाकर आरएमएल मेहरोत्रा पैथोलॉजी में जांच करायी जहां से प्राप्त रिपोर्ट में 62 वर्षीय सास, 38 वर्षीय वहू के अलावा चार वर्षीय नाती कोरोना पाॅजीटिव पाये गये हैं। तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। यह तीनों चार दिनों से लखनऊ में अपने रिश्तेदार के यहां रूके थे।सभी को उपचार हेतु एसजीपीजीआई लखनऊ भेजा गया।
सं दिनेश प्रदीप
वार्ता
More News
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:35 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये शुक्रवार को पहले चरण के चुनाव में अधिकाधिक मतदान कर इंडिया समूह के प्रत्याशियों को विजयी बनायें।

see more..
image