Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:34 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी: टिड्डी दल का दोबारा हमला,किसानों की उड़ी नींद

झांसी 19 जून (वार्ता) मध्य प्रदेश के रास्ते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के झांसी में दोबारा घुस आये टिड्डी दल ने किसानों के लिए एक बार फिर बड़ी परेशानी खड़ी कर दी ।
बताया जा रहा है कि टिड्डी दल मध्य प्रदेश से वापस लौटते हुए जनपद में आ गया है। इस टिड्डी दल ने मउरानीपुर, टहरौली व सदर तहसीलों के तमाम गांवों में कहर बरपाया। मऊरानीपुर के रानीपुर से प्रवेश करते हुए टिड्डी दल सिजारी, लठेसरा, लहचूरा, धवाकर, भकौरा, बुखारा और भदरवारा आदि करीब दो दर्जन गांवों में सुबह से ही टिड्डी दल का आतंक देखा गया। वहीं दोपहर से पहले ही टहरौली तहसील के बड़वार, बृसिंगपुरा, राजापुर, टोढ़ फतेहरपुर, पण्डवाहा आदि समेत तमाम गांवों में टिड्डी दल ने कहर बरपाया। वहीं झांसी सदर तहसील में रक्सा थाना क्षेत्र के आस पास के गांवों समेत बड़ागांव विकासखण्ड के पारीछा व पालर गांव समेत आस पास के तमाम गांवों में टिड्डी दल का कहर जारी रहा।
लोगों ने ढोल,नगाड़े,बैंड,डीजे,शंख,थाली व ताली आदि बजाकर टिड्डी दल को किसी तरह अपने क्षेत्र से भगाने का प्रयास किया। यह हाल जिले की पांच तहसीलों में से अधिकांश का था। देश की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर में अचानक बिना बादलों के सूर्य की रोशनी धीमी हो गई। आसमान में बादल की तरह टिड्डी दल छाया हुआ था। किलोमीटरों लम्बा टिड्डी का दल जहां से भी गुजर रहा था लोग त्राहि-त्राहि कर रहे थे। हालांकि किसान हिम्मत जुटाते हुए उन्हें भगाने की भी पूरी कोशिश करते नजर आए।
तहसील प्रशासन ने आनन फानन में टिड्डियों को भगाने के लिए लेखपालों व तहसील प्रशासन के समस्त कर्मचारियों को लगाकर टिड्डी दल को डीजे, शोर गोल, थाली,ढोल नगाड़ों से भागने का कार्य शुरु कर दिया। किसानों ने भी टिड्डियों को भगाने के लिये खेतों पर धुंआ कर दिया। इससे टिड्डी दल वहां ज्यादा देर नहीं ठहर सका। किसानों ने बताया है कि जिस पेड़ या जिस फसल पर टिड्डियां बैठ जाती हैं वह फसल पूरी तरह से नष्ट कर देती है। अब ऐसे में उन्हें टिड्डियों से फसल बचाना मुश्किल नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पास इसके अलावा कोई दवा नहीं है। हालांकि पहली बार टिड्डी दल के हमलावर होने पर जिला प्रशासन ने लाखाें की संख्या में टिड्डियों को मार गिराने का दावा किया था।
सोनिया
वार्ता
More News
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
अभी भी शक है कि अखिलेश कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे: मौर्य

अभी भी शक है कि अखिलेश कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे: मौर्य

25 Apr 2024 | 8:42 PM

कन्नौज 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि बार बार प्रत्याशी बदलने की समाजवादी पार्टी (सपा) आदत से शक पैदा होता है कि सपा प्रमुख कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे या फिर से प्रत्याशी बदल देंगे।

see more..
विधवाओं के मंगलसूत्र का हिसाब दें सपा: योगी

विधवाओं के मंगलसूत्र का हिसाब दें सपा: योगी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

आगरा, इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सवाल किया कि अलका राय,पूजा पाल,जया पाल और कारसेवकों की पत्नियों के मंगलसूत्र का हिसाब समाजवादी पार्टी (सपा) कब देगी।

see more..
आपकी बचत पर है कांग्रेस की नजर : मोदी

आपकी बचत पर है कांग्रेस की नजर : मोदी

25 Apr 2024 | 8:30 PM

बरेली, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि तुष्टिकरण की नीति पर चलने वाली कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) की नजर आम आदमी की बचत पर है।

see more..
image