Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:12 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


औरैया में दो बच्चों समेत पांच और कोरोना संक्रमित, कुल मरीज संख्या 89 हुई

औरैया, 20 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार को एक ही परिवार के दो बच्चों समेत पांच और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आने से मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अर्चना श्रीवास्तव ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज जिन पांच लोगों की सैंपल रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है उनमें कस्बा अजीतमल के मोहल्ला सिद्धार्थनगर निवासी एक ही परिवार के 04 व 09 वर्षीय दो बच्चों के अलावा औरैया सदर क्षेत्र के ग्राम रौतियापुर निवासी 17 वर्षीय युवक, दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम लालपुर नौली निवासी 39 वर्षीय युवक एवं बिधूना क्षेत्र के ग्राम कुसमरा निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि अजीतमल के कस्बा सिद्धार्थनगर निवासी 04 व 09 वर्षीय बच्चा में पूर्व पाॅजीटिव पाये गये व्यक्ति व महिला के परिवार के हैं। इनका 16 जून को अजीतमल टीम द्वारा सैंपल लेकर शिवशक्ति शेल्टर होम में क्वारंटाइन किया गया था। तीसरा मरीज औरैया क्षेत्र के ग्राम रौतियापुर निवासी 17 वर्षीय युवक है, जो 14 जून को दिल्ली से अपने गांव आया था, 16 जून को जिला चिकित्सालय चिचौली में सैंपल लेकर रंगमहल गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया गया था। चौथा मरीज दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम लालपुर नौली निवासी 39 वर्षीय युवक है जो 16 जून को गुड़गांव से अपने गांव आया था 17 जून को जिला चिकित्सालय चिचौली में सैंपल लेकर रंगमहल गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया गया था। उक्त चारों मरीजों के पाॅजीटिव आने पर उन्हें उपचार के लिये दिबियापुर स्थित कोविड एल वन हाॅस्पिटल में भर्ती करया गया है। पांचवां मरीज बिधूना क्षेत्र के ग्राम कुसमरा निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति है जो 16 जून को नोयड़ा से अपने गांव आया था, 17 जून जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग के दौरान खाॅसी से ग्रासित पाये जाने पर सैंपल लेकर रंगमहल गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया गया था। खाॅसी में सुधार न होने पर 19 जून को रिम्स सैंफई के लिए उपचार हेतु रेफर किया गया, जहां पर उसी दिन सैंपल लेकर जांच करायी गयी, जिसका परिणाम आज पाॅजीटिव प्राप्त हुआ। यह मरीज उपचार हेतु रिम्स सैंफई में ही भर्ती है।
डॉ0 श्रीवास्तव ने बताया कि मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है। अब तक स्वस्थ्य होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 44, जबकि दो की मौत हो चुकी है, वहीं एक्टिव मरीज 43 मरीज हो गये हैं जिनका उपचार चल रहा है।
सं भंडारी
वार्ता
More News
image