Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:49 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


संभल में ट्रक के आगे धक्का देकर पति ने की थी पत्नी की हत्या

संभल, 24 जून(वार्ता) उत्तर प्रदेश में संभल के गुन्नौर क्षेत्र में जुनावई रोड़ पर ट्रक से कुचलकर महिला की मृत्यु हो जाने के मामले में पुलिस ने उसके पति समेत तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बुधवार को यहां बताया कि गत 18 जून को ब्राहम्ण तिराहा जुनावई रोड़ पर पति अवनीश व एक अन्य आकाश एवं लगभग दस माह के बच्चे के साथ मोटरसाइकिल से जा रही भावना (21 बर्ष) की ट्रक से कुचल जाने के कारण मौत हो गई थी। मृतका के मायके बालों ने उसके पति के विरूद्ध दहेज के लिए ट्रक से कुचलकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि अवनीश ने दूसरी शादी करने के अपने इरादे को पूरा करने के लिए अपने दो दोस्त गुन्नौर क्षेत्र के मीरमपुर गांव निबासी आकाश और ट्रक चालक बदायूं के जरीफनगर क्षेत्र के सलामतपुर मजरा भोईस गांव निवासी प्रताप के साथ मिलकर भावना की हत्या की थी। तय योजना के अनुसार 18 जून की रात लगभग नौ बजे भावना एवं दस बर्षीय बच्चे को लेकर अवनीश व आकाश मोटरसाइकिन से ब्राहम्ण तिराहा जुनावई रोड़ पर पहुँच गये। वह प्रताप सामने से ट्रक चलाकर लाया। प्रताप से इशारा मिलने पर अवनीश व आकाश ने भावना को ट्रक के आगे धक्का दे दिया।
श्री प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने भावना को सड़क पर पड़े तड़पते देखा। पास में ही दस बर्षीय बच्चा भी पड़ा था। वहां दो व्यक्ति और थे लेकिन उनके चोट नहीं थी और न ही पास में पड़ी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त थी। पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी पहुँचाया, जहाँ से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अवनीश, आकाश एवं प्रताप को बुधवार को जुनावई के पतरिया तिराहा से गिरफ्तार कर लिया है।
सं भंडारी
वार्ता
More News
मोदी के शासनकाल में भारत का बढ़ा सम्मान: योगी

मोदी के शासनकाल में भारत का बढ़ा सम्मान: योगी

25 Apr 2024 | 5:41 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दस वर्षो में दुनिया में भारत के सम्मान में इजाफा हुआ है और देश दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकत के तौर पर तेजी से उभर रहा है।

see more..
जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

जनता की संपत्ति हड़पने से पहले विपक्ष का मोदी से निपटना पड़ेगा: मोदी

25 Apr 2024 | 5:08 PM

आगरा, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और इंडिया समूह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जनता की संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। उनकी योजना है कि विरासत टैक्स लगाकर जनता की आधी संपत्ति पर कब्जा कर लिया जाए। ऐसा कोई भी पाप करने से पहले उनको मोदी से निपटना पड़ेगा।

see more..
image