Friday, Apr 19 2024 | Time 18:08 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सिद्धार्थनगर में 233 मरीजों में से दस की मौत

सिद्धार्थनगर 26 जून (वार्ता )उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में 233 संक्रमित मरीजों में से अब तक दस मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 178 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा राय ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले में अब तक 6230 संदिग्ध संक्रमितों नमूनों की जांच में 5449 नमूने निगेटिव और 233 नमूने पॉजिटिव मिले है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मिले 233 मरीजों में से दस की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है 178 को इलाज के दौरान ठीक होने पर उनके घरों को भेजा जा चुका है। बाकी बचे 45 मरीजों में से 23 का कोविड-19 बर्डपुर, 13 का खलीलाबाद, छह का बस्ती, एक का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज, एक का किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ और एक का लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल लखनऊ में इलाज चल रहा है|
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिले में कोरोनावायरस की महामारी से संक्रमित नया मरीज नहीं पाया गया| गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे गए नमूनों में से 252 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी मिलनी बाकी है|
सं भंडारी
वार्ता
image