Wednesday, Apr 17 2024 | Time 01:10 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बस्ती में 23 करोड़ से 8 पानी का टैंक बनेगा

बस्ती 29 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बस्ती मुख्यालय के नगर पालिका परिषद बस्ती क्षेत्र में नागरिकों को बेहतर ढंग से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अमृत योजना के तहत आठ स्थानों पर 23 करोड़ की लागत से पानी का टैंक बनाया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के नागरिकों को शुद्ध और बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अमृत योजना के तहत आठ स्थानों पर 23 करोड़ों रुपए की लागत से ओवरहेड तथा अंडरग्राउंड टैंक बनाया जाएगा।
सूत्रों ने कहा कि पानी की आपूर्ति के लिये इन आठों टैंकों के निर्माण हो जाने से शहर के नागरिकों को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा । निर्माणाधीन टैंकों के माध्यम से 25 लाख लीटर पानी रोज नागरिकों को पेयजल के लिये दिया जायेगा। टैंकों का निर्माण कार्य चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
सं विनोद
वार्ता
image