Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:15 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश योगी संचार रोग दो अन्तिम लखनऊ

श्री योगी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सर्विलान्स सिस्टम के माध्यम से सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि जिस बीमारी से पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले 40 वर्षाें में हजारों बच्चों की मृत्यु हुई, मौजूदा सरकार के प्रयासों से उस बीमारी को 60 प्रतिशत और मौत के आंकड़ों को 90 प्रतिशत कम करने में सफलता प्राप्त हुई है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर दो जुलाई से मेरठ मण्डल के जिलों मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलन्दशहर और बागपत में शत-प्रतिशत सैम्पलिंग करके टेस्टिंग की कार्रवाई को आगे बढ़ाने की एक वृहद कार्ययोजना तैयार की गयी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से होने वाली मृत्यु को नियंत्रित करने में सर्विलाॅन्स टीम की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा के क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य किया है। कोविड अस्पतालों में बेड्स की संख्या डेढ़ लाख की गयी है। साथ ही, टेस्टिंग क्षमता को प्रतिदिन 25,000 किया गया है।
श्री योगी ने अपील की है कि कोरोना से बचाव ही इसका उपचार है। उन्होंने कहा कि जागरुकता और सतर्कता ही इसके अहम हथियार हैं। घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहनें और दो गज की दूरी को अनिवार्य रूप से बनाए रखें। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने पर बल देते हुए कहा कि इससे न केवल कोरोना बल्कि अन्य तमाम प्रकार की बीमारियों से हमारा बचाव हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जंग में बेहतर लड़ाई लड़ने के साथ पूरी दुनिया व देश में उत्तर प्रदेश जैसे बड़ी आबादी वाले राज्य के लिए बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास किया है। राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार के सहयोग से प्रदेश की 24 करोड़ जनता को कोरोना काल खण्ड में भी पूरी तरह सुरक्षित महसूस कराया है।
इस अवसर पर श्री योगी ने विशेष सफाई वाहन दल तथा एल0ई0डी0 वैन को झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सरकार समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विधायी एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी, लखनऊ के मण्डलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश, सूचना निदेशक शिशिर सहित चिकित्सा विभाग अधिकारी के मौजूद थे।
भंडारी
वार्ता
More News
image