Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:09 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी के भोजला गांव में बनाये शहीद सुल्तान प्रवेश द्वार: चंद्रपाल

04 जुलाई (वार्ता) राज्यसभा सांसद, वरिष्ठ सहकारी नेता और कृभको के अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कानपुर में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में अदम्य साहस का परिचय देते हुए बलिदान देने वाले झांसी के सिपाही सुल्तान सिंह की याद में उनके गांव में शहीद सुल्तान प्रवेश द्वार बनाने की घोषणा शनिवार को की।
श्री यादव अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ आज शहीद के पैतृक गांव बूढ़ा भोजला गये और वहां उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की । इस दौरान शहीद के वीरता को नमन करते हुए इसी वीरता की याद में गांव मे शहीद सुल्तान प्रवेश द्वार बनाने की बात कही। उन्होंने साफ किया कि इस वीर की जीवटता को आने वाली पीढ़ियां भीयाद रखें इसी लिए यह प्रवेश द्वार उनके परिजनों की इच्छानुसार बनाने का वादा वह कर रहे हैं।
उन्होंने साफ किया कि सांसद निधि से शहीद द्वार बनाने के लिए उन्होंने पत्र लिख दिया है यदि किसी कारणवश इसमें कोई समस्या हुई और सांसद निधि से द्वार बनाने की इजाजत नहीं भी मिली तो वह निजी रूप से इस काम को हर कीमत पर करायेंगे। ऐसे वीरों की शहादत को अविस्मरणीय बनाने का यह काम हर कीमत पर होकर ही रहेगा।
सोनिया
वार्ता
More News
image