Friday, Apr 19 2024 | Time 11:03 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अब घर के दरवाजे पर मिलेंगी डाबर की दवाइयां

लखनऊ 06 जुलाई (वार्ता) कोरोना को परास्त करने में रोग प्रतिरोधक क्षमता की बढ़ती अहमियत के मद्देनजर दवा बाजार में आयुर्वेदिक दवाइयों की मची होड़ के बीच देश की प्रमुख आयुर्वेदिक उत्पाद निर्माता कंपनी डाबर इंडिया ने ‘ इम्युनिटी वैन’ की शुरुआत की है जिसके जरिये अब लोगों को घर के दरवाजे पर ही मनचाही दवाइयां मिल सकेंगी।
कंपनी के विपणन अधिकारी ब्यास आनंद ने सोमवार को यूनीवार्ता से कहा “ यह एक विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं के घरों तक आयुर्वेदिक दवाओं और उत्पादों को पहुँचाना है। विशेष रूप से डिज़ाइन वैन की सेवायें प्रदेश में फिलहाल तीन शहरों लखनऊ,कानपुर और वाराणसी में शुरू की गयी है। ”
उन्होने बताया कि इसके अलावा इम्युनिटी वैन इंदौर, भोपाल, नागपुर, जबलपुर, लुधियाना, बिलासपुर, जयपुर, पटना और रायपुर जैसे शहरों में उपभोक्ताओं को उनके दरवाजे पर रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले उत्पाद पहुंचायेगी जिनमें डाबर च्यवनप्राश, डाबर गिलोय की घनवटी गोलियां, डाबर आशागंधा कैप्सूल और इमूडाब सिरप आदि शामिल हैं। ये उत्पाद आज के समय में अत्यधिक प्रासंगिक हैं जब उपभोक्ता बीमारियों से लड़ने के लिए अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।
ब्यास ने कहा कि इन मोबाइल आउटलेट्स से डाबर की हाल ही में लॉन्च की गई इम्युनिटी बूस्टर रेंज भी खरीदी जा सकेंगी , जिसमें डाबर आंवला जूस, डाबर गिलोयरस, डाबर गिलोय-नीम-तुलसी का रस, डाबर तुलसी ड्रॉप्स, डाबर हल्दी ड्रॉप्स आदि जैसे उत्पाद शामिल हैं।
उन्होने कहा “ उपभोक्ताओं को अभी भी इन उत्पादों को खरीदने के लिए बाहर निकलने और बाजार तक जाने में सावधानी रखने की आवश्यकता है। इस स्थिति को देखते हुए हमने अपनी इम्यूनिटी वैन पहल के साथ इन प्रभावी आयुर्वेदिक उपचारों को उनके दरवाजे तक पहुंचाने का फैसला किया है। हम न केवल उपभोक्ताओं को आयुर्वेदिक उत्पाद आसानी से पहुंचा रहे हैं, बल्कि उन्हें बीमारियों से बचने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में आयुर्वेदिक दवाओं और उत्पादों के लाभों के बारे में शिक्षित भी कर रहे हैं।”
विपणन अधिकारी ने कहा कि इम्यूनिटी वैन के प्रति ग्राहकों की बढ़ती रूचि को देखकर भविष्य में इस सेवा का विस्तार किया जायेगा।
प्रदीप
वार्ता
More News
आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

18 Apr 2024 | 10:59 PM

बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के लिए मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार मौका देने और उनके हाथ मजबूत करने की अपील की।

see more..
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
image