Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:14 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मुरादाबाद में 40 और मिले कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 616

मुरादाबाद, 08 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बुधवार को 40 कोरोना पोजिटिव मिले हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 616 पर पहुंची गयी है।
डाॅ एम सी गर्ग ने बुधवार को यहां बताया कि आज सैंपल जांच रिपोर्ट में 40 कोरोना पॉजिटिव है। इनमें एक गायत्री नगर, गोविंद नगर, बगला गांव, वसंत विहार के दो, साईं अस्पताल, प्रभात मार्केट, जिला अस्पताल, पुराना दसवां घाट, रामपुर रोड, नारायणपुर अमरोहा, करूला, बुद्धि विहार तथा दस लोग डीआरएम कार्यालय के कोरोना संक्रमित मिले जिसमें दो महिला चिकित्सक रेलवे चिकित्सालय में तैनात हैं।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पत्रकारों से बताया कि आठ ब्लाक क्षेत्र में 70145 घरों के सर्वे के लिए 1,308 को ,जबकि शहरी आबादी की जांच करने के लिए 900 टीम लगाई गई हैं। शहर से लेकर गांव तक प्रत्येक घर का सर्वे किया जा रहा है। पिछले दो दिनों से सर्वे का अभियान चल रहा है। इसमें 364581 लोगों के घर में जाकर जानकारी ली जाएगी। इस सर्वे में खांसी,जुकाम,बुखार के साथ ही गंभीर रोग से ग्रसित लोगों के बारे में भी जानकारी एकत्र करने का काम किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोरोना आशंकित एक महिला की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 28 हो गयी है।
सं भंडारी
वार्ता
image