Thursday, Apr 18 2024 | Time 06:59 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लोकरूचि सफारी शेर दो अंतिम इटावा

श्री सिंह ने बताया कि पिछले साल 24 नवंबर को सफारी से केवल ढाई महीने में एक करोड़ रुपये टिकट के जमा हुए थे । रोजाना करीब 15 हजार पर्यटक आ रहे थे, जबकि उस समय शेरों को बाहर नहीं लाया गया था। सफारी बनने के समय से ही उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों के लाखों लोग शेरों को देखने के इंतजार में हैं ।
निदेशक ने कहा कि लाॅकडाउन में छूट मिलने के बाद लोग जंगली या पहाड़ी क्षेत्रों में जाकर कुछ समय बिताना चाहते हैं । 15 जून से दुधवा, कर्तनिया सहित वन्य जीवों वालें सभी पर्यटन स्थल बंद हो चुके हैं । ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटकों के यहां आने की संभावना है । इससे मंदी के दौर से गुजर रहे जिले के होटल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित कई व्यापार को रफ्तार मिलने के साथ स्थानीय लोगों के लिए कारोबार का अवसर भी बढ़ेगा।
सिंह के मुताबिक जूनागढ़ के बाद इटावा दूसरा सफारी है जहां एशियाटिक शेरों की शुद्ध प्रजातियां रखी गई हैं। इनके डीएनए की जांच से इनका सात पीढ़ी पुराना इतिहास पता लगाया जा चुका है। उनका कहना है इसलिए इटावा सफारी को ब्रीडिंग सेंटर बनाया गया है कि शेरों की शुद्ध नस्ल को प्रदेश के बाकी चिड़ियाघरों तक पहुंचाया जा सके । अभी तक अन्य चिड़ियाघरों में अफ्रीकन और एशियाटिक शेरों की शंकर प्रजाति मौजूद है।
इटावा सफारी पार्क को पिछले साल 24 नवंबर को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था लेकिन साथ लायन सफारी तक नहीं खोली गई थी । अब इसे खोले जाने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है । सेंट्रल जू अथाॅरिटी ने भी लायन सफारी को खोलने की परमिशन दे दी है । सफारी में आकर्षण का मुख्य केंद्र लायन सफारी ही है लेकिन अभी तक इसे ना खोले जाने के कारण यहां आने वाले पर्यटकों को शेरों का दीदार ना कर पाने के कारण एक कमी महसूस होती रही है । इसके चलते नवंबर से ही इस बात के प्रयास किए जा रहे हैं कि लायन सफारी को भी पर्यटकों के लिए खोला जा सके।
लायन सफारी को 50 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में बनाया गया है लेकिन इसके लिए पिछले हिस्से से एक बड़ा नाला निकलता है । उसे दीवार बनाकर लायन सफारी से अलग किया जा रहा है। शेष बचे हुए 27 हेक्टेयर में यह शेर चहलकदमी करेंगे । इस दीवार को बनाए जाने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा । फिलहाल तो सफारी पार्क को कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटकों के लिए बंद करके रखा गया है । योजना यह है कि अब जब सफारी पार्क को पर्यटकों के लिए खोला जाए तो इसके साथ ही लायन सफारी को भी खोल दिया जाए।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
राम विरोधी है इंडिया समूह : केशव

राम विरोधी है इंडिया समूह : केशव

17 Apr 2024 | 11:21 PM

लखनऊ 17 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव प्रो रामगोपाल यादव के राम मंदिर पर दिये गये बयान पर पलटवार करते हुये उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि पूरा का पूरा इंडिया समूह भगवान राम की विरोधी है।

see more..
देश विकास‌वाद के रास्ते पर है चल पड़ा है: मेनका

देश विकास‌वाद के रास्ते पर है चल पड़ा है: मेनका

17 Apr 2024 | 11:18 PM

सुलतानपुर, 17 अप्रैल(वार्ता) पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने आज कहा कि देश जातिवाद से निकलकर विकास‌वाद के रास्ते पर चल पड़ा है।

see more..
विश्वासघात तो जयंत चौधरी ने किया: अखिलेश

विश्वासघात तो जयंत चौधरी ने किया: अखिलेश

17 Apr 2024 | 11:14 PM

मुरादाबाद, 17 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल ( रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होने किसानो के मसीहा चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए जयंत चौधरी को राज्यसभा की सीट दी मगर उन्होने इसके बदले उन्हे क्या सिला दिया है, यह सब जानते हैं।

see more..
image