Friday, Apr 19 2024 | Time 15:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुशीनगर में गंडक नदी के कटाव से ग्रामीण भयभीत

कुशीनगर, 13 जुलाई(वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पिछले कुछ दिनो से हो रही बारिश के चलते अहिरौलीदान के डीह टोला में गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने का कारण कटान शुरू कर दिया है जिससे ग्रामीण भयभीत है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि अहिरौलीदान गांव का लगभग 600 की आबादी वाला डीह टोला गंडक नदी के किनारे बसा है। इस टोला के बाद बिहार की सीमा शुरू हो जाती है। पिछले चार दिनों से गंडक नदी ने कटान शुरू कर दिया है। इससे डीह टोला के वजूद पर भी खतरा मंडराने लगा है। कुछ साल पहले कटान के चलते बैरिया टोला, चित्तू टोला और कंचन टोला का वजूद गंडक नदी में विलीन हो चुका है।
उप जिलाधिकारी ए आर फरूखी ने एसडीआरएफ टीम के साथ गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर चले जाने की सलाह दी थी। रविवार को लोगों का पलायन शुरू कर दिया है।
ग्राम प्रधान हीरालाल यादव ने बताया कि इसी कटान के चलते पांच साल पहले बैरिया टोला, चित्तू टोला और कंचन टोला का वजूद गंडक नदी में समा गया था। यदि समय रहते कटान रोकने का इंतजाम नहीं किया गया तो इस टोले का वजूद भी खतरे में पड़ सकता है।
सं भंडारी
वार्ता
image