Thursday, Apr 25 2024 | Time 03:38 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश पुलिस दावा दो अंतिम लखनऊ

चालू वर्ष में अब तक 14 पुलिस मुठभेड़ में छह इनामी अपराधी समेत आठ को जेल भेजा गया जबकि अब तक 43 इनामी अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे डाला जा चुका है। लखनऊ में सीएए और एनआरसी के प्रदर्शन के दौरान 63 मामले दर्ज किये गये जिसमें 57 गैंगस्टर एक्ट,32 गुंडा एक्ट और आठ एनएसए की कार्यवाही प्रस्तावित है।
आकंडों के अनुसार कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद महिला और बाल अपराध में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी है। वर्ष 2019 में 1541 महिला और 140 बाल अपराध की घटनाये हुयी जबकि इस साल अब तक महिला अपराध की मात्र 878 घटनाये प्रकाश में आयी है जबकि पाक्सो एक्ट के तहत 95 मामले दर्ज किये जा चुके हैं।
पिछले सालों की तुलना में लोगबाग यातयात के नियमों के प्रति अधिक जागरूक हुये है और ऐसा करने में ई चालान की महत्वपूर्ण भूमिका मानी गयी है। पिछले साल की तुलना में इस साल 348 फीसदी अधिक ई चालान हुये हैं जबकि शमन शुल्क में 181 फीसदी का इजाफा हुआ है वहीं 428 फीसदी से अधिक वाहन सीज किये गये।
कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस ने डिफेंस एक्सपो के दौरान यातायात व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाये रखी। सीएए एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन में भी पुलिस ने बेहतर तरीके से कानून व्यवस्था बनाये रखने में सफलता हासिल की।
प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image