Friday, Apr 19 2024 | Time 05:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


औरैया के बाबरपुर में हांथों में कटोरा लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

औरैया, 16 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के औरैया में पिछले चार माह से लाॅकडाउन और हाॅटस्पाॅट के चलते अधिकांश समय से मार्केट बंद रहने से नाराज बाबरपुर क्षेत्र के व्यापारियों ने गुरूवार को हांथों में कटोरा लेकर सड़कों पर उतरकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हुए प्रदर्शन किया किया।
व्यापारियों का आरोप है कि सरकारी प्रतिष्ठान तो खुल रहे है लेकिन व्यापारियों की दुकानों के खोलने पर प्रतिबंध है, प्रशासन व्यापारियों को या तो व्यापार करने दे या फिर हमें परिवार सहित सेल्टर में रखकर खाने पीने की व्यवस्था करे।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के आवाहन पर गुरूवार को सैकड़ों की संख्या में व्यापारी सुबह से ही सड़कों पर आ गये। उनका आरोप है कि अन्य किसी कस्बा या शहर में कोरोना का कोई मरीज निकलता है तो उसी गली को बंद किया जाता है लेकिन बाबरपुर में दो तीन सौ मीटर की एरिया को बंद कर पूरा बाजार ही बंद कर दिया जाता है। सरकारी प्रतिष्ठान खुले रहते है जहां पर लोगों की खासी भीड़ लगी रहती है तो क्या उनसे कोरोना संक्रमण के विस्तार का खतरा नहीं होता है। व्यापारियों का आरोप था कि आज भी स्टेट बैंक, नगर पंचायत कार्यालय व गैस एजेंसी खुली है आटो चल रहे हैं जिनसे सड़कों तक पर भीड़ लग रही है।
बाबरपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष संजीव कुमार पोरवाल ने कहा कि दस जुलाई को कस्बा के लक्ष्मीनगर में एक कोरोना संक्रमित मरीज के पाये जाये के बाद प्रशासन ने दिबियापुर के लिए जाने वाले फफूंद मार्ग जिस पर मेन मार्केट है को लगभग तीन सौ मीटर यानि पूरा रोड़ बंद कर दिया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से बातचीत की गयी तो उन्होंने कहा कि देखेंगे और इसके बाद प्रशासन ने कल मुगलरोड़ भी दोनों और दो दो मीटर बंद कर दिया जिससे बाबरपुर का पूरा मार्कट बंद हो गया है।
उन्होंने कहा कि पिछले चार माह से लाॅकडाउन व हाॅटस्पाॅट के चलते बाबरपुर कस्बा बंद ही रहा है जिससे व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया, भुखमरी की कगार पर पहुंच गये और भीख मांगने जैसी स्थिति हो गयी है। लिहाजा हमारी मांग है कि प्रशासन हम सभी व्यापारियों व उनके परिजनों को सेल्टर होम में रखकर उनके खाने पीने की व्यवस्था करे।
नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल की अध्यक्ष रानी पोरवाल के पति व प्रतिनिधि मदनलाल पोरवाल ने कहा कि अन्य जगह जहां कोरोना पाॅजीटिव निकलता है वहां पर एक गली या कुछ एरिया को बंद किया जाता है, यहां तो चारों तरफ दो सौ मीटर एरिया नाप कर बंद किया जाता है। छह दिन पूर्व केवल फफूंद रोड़ बंद किया गया था और आज सातवें दिन इटावा रोड़ भी बंद कर दिया गया। प्रशासन से कहा कि यदि लाॅकडाउन में बंद ही करना है तो बैंक व गैस ऐजेंसी भी बंद करो और व्यापारियों को ले जाओ उनके खाने पीने का इंतजाम करो, यह भूखा कब तक रहेगा अन्यथा यह मरने मारने पर उतर आयेंगे।
उधर व्यापारियों के कटोरा लेकर प्रर्दशन करने की जानकारी होते ही उपजिलाधिकारी रमापति एवं क्षेत्राधिकारी कमलेश नारायण पाण्डेय एवं अजीतमल कोतवाल सुधीर सिंह मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत की और उन्हें शासनादेश के बारे में अवगत कराते हुए समझाया।
उपजिलाधिकारी रमापति ने बताया कि कोरोना मरीज पाये जाने पर लक्ष्मीनगर को हाॅटस्पाॅट एरिया घोषित किया गया है और शासनादेश के अनुसार दो सौ मीटर की एरिया को सील किया गया है। व्यापारी चाहते है कि मात्र एक सौ मीटर की एरिया को सील किया जाये जो सम्भव नहीं है।
सं भंडारी
वार्ता
More News
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:35 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये शुक्रवार को पहले चरण के चुनाव में अधिकाधिक मतदान कर इंडिया समूह के प्रत्याशियों को विजयी बनायें।

see more..
image