Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:45 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रयागराज- एक्सप्रेस ने गुरूवार को पूरा किया 36 वर्ष

प्रयागराज,16 जुलाई (वार्ता)उत्तर मध्य रेलवे की प्रयागराज- नई दिल्ली के बीच चलने वाली प्रमुख यात्री गाड़ी ‘प्रयागराज एक्सप्रेस’ ने गुरूवार को देश की उत्कृष्ट सेवा में 36 वर्ष पूरे कर लिये है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले वर्ष प्रयागराज और नई दिल्ली के बीच सेवा प्रदान करने वाली गाड़ी की कोरल वर्षगांठ के अवसर प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर भव्य समारोह का आयोजन गया था। 16 जुलाई, 1984 से, प्रयागराज एक्सप्रेस अपने यात्रियों को गुणवत्ता पूर्ण यात्रा का अनुभव प्रदान कर रही है। पिछले चार दशकों में कई मील के पत्थर हासिल किए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रारम्भ में 17 वैक्यूम ब्रेक वाले लाल रंग के डिब्बों के साथ इसका संचालन किया गया था, जिसको 2003 में 24 कोच वाले नीले रंग के एयर ब्रेक वाले स्टॉक में परिवर्तित कर दिया गया था। बाद में 16 दिसंबर 2016 को इसके डिब्बों को नवीनतम एलएचबी रैक परिवर्तित कर दिया गया। प्रयागराज एक्सप्रेस की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह ट्रेन किसी भी पैसेंजर ट्रेन की अधिकतम संभव क्षमता 24 एलएचबी कोचों के साथ चल रही है।
दिनेश भंडारी
वार्ता
image