Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुशीनगर में एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाल लिया 25 हजार रुपये

कुशीनगर 21 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के कसया नगर के गोरखपुर रोड स्थित एक एटीएम बूथ में रुपया निकालने गए एक व्यक्ति की मदद के बहाने पीछे खड़े युवक ने कार्ड ही बदल दिया।
रुपया नहीं मिलने से कार्डधारक निराश होकर लौट गया और कुछ ही देर बाद उसके मोबाइल पर खाते से 25 हजार रुपये निकल जाने का मैसेज मिला। परेशान कार्डधारक ने दूसरे बूथ पर जाकर चेक किया तब उसे कार्ड बदला होने की जानकारी हुई। कार्डधारक ने इस मामले में कसया थाने में केस दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। घटना सोमवार की शाम की है। विजयपुर दक्षिण पट्टी (गुरवलिया) निवासी राधेश्याम मिश्र सोमवार की शाम को गाड़ी लेकर गोरखपुर जा रहे थे। कसया में रुपये की जरूरत पड़ी तो एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर पहुंचे। खाते का बैलेंस चेक कर रहे थे इसी दौरान एक युवक भी रुपया निकालने पहुंचा। राधेश्याम के अनुसार पहली बार में कार्ड से रुपया नहीं निकला तो पीछे खड़े युवक ने अपना कार्ड निकाला और रुपया निकालने का तरीका समझाने लगा। संभव है कि इसी दौरान उसने कार्ड बदल दिया। रुपया नहीं निकला तो राधेश्याम कार्ड लेकर आगे बढ़ गए। कुछ समय बाद ही उनके मोबाइल नंबर पर दो बार में 10-10 हजार व एक बार पांच हजार रुपये (कुल 25 हजार रुपये) निकाले जाने का मैसेज आया। राधेश्याम ने बैंक को सूचना देने के साथ ही कसया पुलिस को भी तहरीर दी है।
सं विनोद
वार्ता
इस संबंध में कसया कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज ज्योति सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
image