Friday, Mar 29 2024 | Time 15:20 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गोरखनाथ मंदिर से टंडन के थे गहरे रिश्ते

गोरखपुर 21 जुलाई(वार्ता) मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन के पूवी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित शिवावतारी गोरखनाथ मंदिर से गहरे रिश्ते थे।
श्री टंडन के निधन का समाचार मिलते ही गोरखनाथ मंदिर परिसर में उदासी छा गयी और लोगों को वह क्षण याद आया जब श्री टंडन और पूर्व गोरक्षपीठाधीश्वर ब्रहलीन महंत अवेद्यनाथ के बीच घंटों मंत्रणा होती थी तथा मंदिर में पूर्जा अर्चना करने के बाद वापस जाते थे।
अयोध्या के रामजन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण उनकी बातचीत का केन्द्र बिन्दु होता था। दुख है कि श्री टंडन राम जन्म भूमि निमाण के शिलान्यास का एतिहासिक क्षण नहीं देख सके।
गोरखनाथ मंदिर के सचि द्वारका तिवारी ने यहां “यूनीवार्ता” से बातचीत में कहा कि मंदिर में अंतिम बार श्री टंडन वर्ष 2014 में महंत अवेद्यनाथ के समाधि लेने के बाद आये हुए थे। उन्होंने वर्तमान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ से घंटों बैठकर उनका दर्द बांटा था।
श्री टंडन मंदिर मंदिर से वापस जाते समय गोरखपुर में स्थित भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय बेनी गंज गये थे जहां उन्होंने सदर विधायक डाॅ0 रााधा मोहन दास अग्रवाल , पार्टी प्रवक्ता डा. सत्येन्द्र सिंन्हा, उपेन्द्र शुक्ल सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया था।
गोरखपुर जिले से जुडी उनकी कई स्मृतियां है। कई वरिष्ठ नेताओं के साथ उनके गहरे सम्बंध थे। उनके निधन से गोरखपुर शहर में जगह-जगह शाेक सभायें की गयी और सभी प्रशासनिक कार्यालय बन्द कर दिये गये।
उदय भंडारी
वार्ता
More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image