Friday, Apr 19 2024 | Time 17:56 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बस्ती में 467 ग्राम पंचायत भवन का निर्माण होगा

बस्ती 24 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बस्ती में 467 ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण चालू वित्तीय वर्ष में कराया जाएगा ।
पंचायत भवनों के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश ग्राम पंचायतों को दिया गया है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज यहां कहा कि 467 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों के निर्माण के लिये सभी उप जिलाधिकारियों और ग्राम पंचायतों को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत भवन के निर्माण पर 14 लाख 63 हजार रुपया खर्च किया आएगा। जिले में बनने वाले 467 पंचायत भवनों के निर्माण पर 68 करोड़ 32 लाख 21 हजार रुपया खर्च होगा ।
श्री निरंजन ने कहा कि इन पंचायत भवनों का निर्माण हो जाने से ग्राम पंचायतों में बैठकों के आयोजन सरकारी कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार की उचित ढंग से सुविधा मिल सकेगी। पंचायत भवनों का निर्माण कार्य चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक कर लिया जाएगा।
सं विनोद
वार्ता
image