Wednesday, Apr 17 2024 | Time 01:49 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बलरामपुर का शहरी क्षेत्र बना हॉटस्पॉट

बलरामपुर, 25 जुलाई(वार्ता) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होने के चलते प्रशासन ने पूरे नगरीय क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए आवश्यक सेवाओं को छोड कर अन्य सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है।
उपजिला अधिकारी डॉ० नागेन्द्र नाथ यादव ने शनिवार को यहाँ यह जानकारी दी उन्होने बताया कि बलरामपुर शहरी क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हुई है। जिसके चलते शहरी क्षेत्र के करीब दस स्थानो को पहले से ही हॉटस्पॉट बनाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को संज्ञान में लेकर शहरी क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया है। हॉटस्पॉट क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं को छोडकर अन्य सभी चीजें प्रतिबंधित रहेगी।
सं भंडारी
वार्ता
image