Friday, Mar 29 2024 | Time 16:13 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मथुरा में लावारिस शवों के लियेे संस्था ने उपलब्ध कराये बैग

मथुरा, 25 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मथुरा में समाज सेवा के क्षेत्र में एक लम्बे समय से लगे प्रभूदयाल कसेरे चैरिटेबिल ट्रस्ट ने कोरोना संक्रमण रोकने के मद्देनजर लावारिस शवों को ले जाने के लिये बैग उपलब्ध कराये है।
ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अनुज गर्ग ने शनिवार को यहां बताया कि सामान्यतया लावारिस शवों को पोस्टमार्टम गृह तक ले जाने में समस्या आती है। शवों को कपड़े में पैक किया जाता है। कई बार इनसे टपकता खून देखनेवालों को भी द्रवित कर देता है। करोना के संक्रमण के दौराना यह समस्या और गंभीर हो गई है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए संस्था ने कोरोना संक्रमित मृत शरीर के अंतिम संस्कार के लिये ससम्मान अंतिम विदाई तथा फैलने वाले संक्रमण की रोकथाम के लिए ट्रस्ट द्वारा मथुरा की पुलिस को 100 बैग दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये बैगविशेष रुप से रिलान्यस की फैव्रिक के विशेष रुप से डिजायन किए हुए है। डेड बॉडी बैग में तीन साइड से चेन लगे हैं, जिन्हें खोलकर मृत शरीर को आसानी से रखा जा सकता है। उसकी शिनाख्त के लिये एक तरफ से चेन खोलकर आसानी से की जा सकती है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर जी के निर्देश पर मथुरा रिजर्व पुलिस लाइन मथुरा के प्रतिसार निरीक्षक राम अवतार सिंह को 100 डेड वॉडी बैेग प्रदान किए।
श्री गर्ग ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा दिल्ली में भी इस तरह के 600 डेड बॉडी बैग मृत शवों की सम्मान पूर्वक विदाई के लिऐ उपलब्ध कराए गए गए थे। उनका कहना था कि ट्रस्ट की ओर से ब्रज क्षेत्र के के कुछ अन्य जिलों को इस प्रकार के बैग उपलब्ध कराये जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि वेैसे तो यह कार्य वे पिछले दस साल से कर रहे हैं लेकिन उस समय के बैग की गुणवत्ता और आज की गुणवत्ता में जमीन आसमान का अंतर है।
रिजर्व पुलिस लाइन मथुरा के प्रतिसार निरीक्षक राम अवतार सिंह ने बैग प्राप्त करने के बाद इन्हें कोरोनावायरस संक्रमण के दौराना विशेष उपयोगी बताया ।उनका कहना था कि ये बैग हर मौसम में भी उपयोगी हैं।
सं भंडारी
वार्ता
More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image