Friday, Mar 29 2024 | Time 16:47 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


हमीरपुर में 15 और नये कोरोना पाॅजटिव मिले,संख्या पहुंची 235

हमीरपुर, 26 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार को 15 और नये कोरोना संक्रमित पाये गये है,अब जिले में संख्या बढ़कर 235 पहुंच गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर के सचान ने बताया कि कोरोना पाजटिव जांच के लिये वृहद अभियान चलाया गया है और प्रतिदिन एक हजार लोगों की जांच करने का लक्ष्य रखा गया था, जांच में फिलहाल 15 संक्रमित पाये गये है जिसमें पांच महिलाएं भी शामिल है। इनमें जांच में नौ मौदहा में तीन हमीरपुर मुख्यालय में ,दो मुस्करा कस्बे में पाॅजटिव मिले हैं।
उन्होंने बताया कि 235 संक्रमितों में से 145 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 67 कोरोना एक्टिव है। नये संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही इन स्थानों को सेनेटाइज कराया गया है। उन्होंने बताया कि लोगों को मास्क लगाने के लिये प्रेेरित किया गया है, सभी संक्रमितों को बांदा कोरोना अस्पताल भेज दिया गया है।
श्री सचान का कहना है कि जब तक लोग खुद जागरुक नहीं होगे तब तक इस महामारी पर काबू नहीं पाया जा सकता है।
सं त्यागी
वार्ता
More News
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
image