Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:13 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कोरोना के कुल सक्रिय मामलों में 20 फीसदी लखनऊ कानपुर में

लखनऊ 26 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ने के साथ अनुपात में नये मरीजों के मिलने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को कोरोना के 3260 नये मामले सामने आये जिसमें लखनऊ और कानपुर के 20 फीसदी से अधिक मरीज शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज बनी हुयी है और हर रोज पिछले दिन की अपेक्षा अधिक मरीज मिल रहे हैं जिसके चलते सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सरकार के आला अधिकारियों का दावा है कि टेस्ट की संख्या बढाये जाने से ऐसे नये मरीज भी सामने आ रहे हैं जिनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है। इन दिनों हर रोज 65 हजार से अधिक टेस्ट किये जा रहे हैं जिसे सोमवार से एक लाख प्रतिदिन किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ऐसा करने से संक्रमण के प्रसार की रोकथाम में मदद मिलेगी।
पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकार्ड 3260 नये मामले प्रकाश में आये वहीं 1741 मरीज स्वस्थ भी हुये जबकि 39 कोरोना से लड़ाई हार गये। सूबे में अब क 41 हजार 641 मरीजों ने कोरोना की लड़ाई जीती है लेकिन 1426 मरीजो की इस दौरान मृत्यु भी हो चुकी है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 23921 मरीजों का उपचार जारी है।
राजधानी लखनऊ पूरे राज्य में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित बनी हुयी है। पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के 449 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 3210 हो चुकी है। यहां संतोषजनक रहा जब 580 मरीज स्वस्थ होने के बाद चिकित्साकर्मियों का आभार जताते हुये घर लौट गये। लखनऊ के बाद कानपुर कोरोना से सबसे ज्यादा ग्रसित जिला है जहां 202 नये मरीजों के साथ अब तक 1791 मरीज अस्पतालों में भर्ती है।
सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को 61881 कोरोना संदिग्धों के नमूनों की जांच की गयी जिसे मिला कर अब तक प्रदेश में 18 लाख 24 हज़ार 297 सैम्पल टेस्ट हो चुके है। होम आईसोलेशन में 2792 लोगों को रखा गया है।
वाराणसी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 145 नये मामले में है जिसके बाद यहां कोविड 19 से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1282 हो गयी है। इस अवधि में बलिया में 128,नोएडा में 110,गोरखपुर मे 107,मुरादाबाद में 103, बरेली में 101,प्रयागराज में 98,अयोध्या में 91, गाजियाबाद में 78,गाजीपुर में 63,झांसी में 84,कन्नौज में 67 और अमरोहा में 60 नये मरीज सामने आये।
कानपुर में अब तक कोरोना के कारण 172 मरीज दम तोड़ चुके है जो राज्य में सबसे अधिक है। मेरठ में 105, आगरा में 99, लखनऊ में 74,गाजियाबाद में 64,झांसी में 57,वाराणसी मेें 53, मुरादाबाद में 49,प्रयागराज में 47, फिरोजाबाद में 41,नोएडा में 40,बरेली में 40 और गोरखपुर में 39 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है।
प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image