Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:26 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रयागराज में फूटा कोरोना बम, मिले 149 मरीज

प्रयागराज,27 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक 149 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जिले में रोगियों की संख्या बढ़कर 1727 हो गयी है।
जिले में कुछ दिन पहले ही दो अंको के सबसे बडे आंकडे में कोरोना मरीज मिला था। उसके बाद से 101, 111, 114 और सोमवार को पुराने सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 149 पर पहुंच गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा जी एस वाजपेयी ने बताया कि कुल 1727 मरीजों में 918 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। उन्होने बताया कि एक और कोरोना मरीज की मृत्यु के बाद जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 तक पहुंच गया। जिले एक्टिव 760 मरीजों का उपचार चल रहा है।
डा वाजपेयी ने बताया कि 1635 सम्भावित लोगों का सैम्पल लिये गये हैं जबकि 1298 में से 1149 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पुष्टि की गयी।
दिनेश प्रदीप
वार्ता
More News
बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को योगी ने दी बधाई

बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को योगी ने दी बधाई

20 Apr 2024 | 6:21 PM

लखनऊ, 20 अप्रैल (वार्ता) यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है और साथ ही उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए परिश्रम, लगन और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

see more..
image