Friday, Mar 29 2024 | Time 15:48 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवरिया में जल जमाव और गंदगी से कोरोना के साथ बढ़ सकती है संक्रमित बीमारी

देवरिया,28 जुलाई (वार्ता) पूर्वी उत्तर प्रदेश का देवरिया जिला जो दशकों से इंसेफेलाइटिस की बीमारी से जूझता रहा है और अब इस कोरोना काल में यहां जल जमाव और गंदगी से यहां संक्रमित बीमारियों के फैलने का अंदेशा बन गया है।
गौरतलब है कि यहां दशकों से इंसेफेलाइटिस बीमारी का प्रकोप रहा है और इस दौरान हजारों बच्चे असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं लेकिन इधर दो तीन साल से इंसेफेलाइटिस की बीमारी में भारी कमी आई है। इसका मुख्य कारण सरकार द्वारा स्वच्छ पेय जल की जलापूर्ति और साफ सफाई को तब्बोज्जह दिया जाना है ।
लेकिन इस साल वैश्विक महामारी कोरोना से पूरे देश के साथ देवरिया जिला भी पीड़ित हैं। लेकिन इस कोरोना काल में तथा बरसात के मौसम में नगरपालिका परिषद देवरिया की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है । यहां कल से हो रही रूक रूक के बारिश के बीच शहर की नालियां जाम हैं,जिसका असर यह हो रहा है कि नालियों का गंदा पानी सिविल लाइन के कुछ दुकानों के अन्दर तक घुस गया है।
इसी तरह वार्ड नम्बर दो रामनाथ दक्षिणी के इलाकों में बरसात का पानी जमा होकर संक्रामक बीमारियों को न्यौता दे रहा है। इस इलाके में भी नालियां जाम हैं। गंदा पानी नालियों के ऊपर बजबजा रहा है। देवरिया कलेक्ट्रेट परिसर में बरसात होते ही नाली जाम होने के कारण पानी लग जा रहा है जबकि यहां जिले के आलाधिकारी के साथ तमाम अधिकारियों का आफीस और कोर्ट है।
सं विनोद
वार्ता
More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image