Friday, Mar 29 2024 | Time 15:44 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पनीर न मिलने पर मेडिकल स्टाफ ने काटा हंगामा

हमीरपुर 30 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कोरोना मरीजों के लिए कुरारा सीएचसी में बनाए गए कोविड हास्पिटल में ड्यूटी कर रहे पैरामेडिकल स्टाफ ने खाने में पनीर नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया।
कोविड अस्पताल के इंचार्ज डॉ आशुतोष निरंजन ने गुरूवार को बताया कि कुरारा स्थित सीएचसी में कोविड-19 के तहत एल-1 अस्पताल में तब्दील किया गया है। इसमें 50 बेड हैं जो कि लगभग फुल हो चुका है। बुधवार देर रात को जब रोजाना की तहर पूरे स्टाफ को खाना परोसा गया तो उसे देखते हुए स्टाफ ने हंगामा शुरू कर दिया। रोजाना मिल रही पनीर की सब्जी की जगह बुधवार को भरवा करेला व दाल दी गई थी।
स्टाफ का कहना था कि स्वास्थ्य विभाग में बजट के आधार पर खाना नहीं बनवाया जा रहा है। सारा दिन ड्यूटी करने के बाद भी खाना अच्छा नहीं मिलता है। सीएचसी स्थित रसोई घर में आटे के ऊपर मक्खियां मंडराती दिखाई दीं। वहीं रसोइया बिना मास्क लगाए ही खाना बनाते हुए मिला। भोजन के पास गंदगी से भरी चप्पलें भी उतरी हुईं थीं। वहीं कोविड-19 सेंटर के प्रभारी डाॅ. आशुतोष निरंजन ने बताया कि स्टाफ में 25 लोग हैं। सभी को मनमर्जी का भोजन दिया जाना संभव नहीं है।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image