Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:52 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


रामचन्द्र परमहंस दास द्वारा दान की गयी शिला से हो भूमि पूजन : सुरेश दास

अयोध्या 02 अगस्त (वार्ता) दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन में मंदिर आंदोलन के प्रणेता स्वामी रामचन्द्र परमहंस दास द्वारा वर्ष 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भेजी गयी शिला का उपयोग किया जाये।
महंत सुरेश दास ने श्री मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि मंदिर आंदोलन के जनक साकेतवासी स्वामी रामचन्द्र परमहंस दास ने वर्ष 1949 में विवादित स्थल पर मूर्ति रखी, 1989 में शिलान्यास करने और 2002 में शिलादान कर मंदिर आंदोलन को आगे बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। कानूनी अड़चन की वजह से शिला को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दूत शत्रुधन सिंह ने स्वीकार किया था।
उन्होने लिखा कि यह शिला आज भी अयोध्या के कोषागार में सुरक्षित है। स्वामी रामचन्द्र परमहंस दास की भूमिका को देखते हुये उनके हाथ से दान की गयी शिला को पांच अगस्त को भूमि पूजन के अवसर मे प्रयोग में लाया जाना चाहिये। ऐसा कर साकेतवासी महंत के साथ न्यायसंगत होगा।
मंहत सुरेश दास ने पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अयोध्या जिला प्रशासन को भी प्रेषित की है।
प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image