Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:33 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वीर बहादुर सिंह विश्वविधालय में बीएड परीक्षा कल से दो पालियों में

जौनपुर, 08 अगस्त(वार्ता) बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा नौ अगस्त को दो पालियों में होगी। इसके लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
अधिकारियों की बैठक में नोडल कोआर्डिनेटर ने बारीकी से जानकारी देते हुए केंद्र व्यवस्थापको को परीक्षा संबंधी किट वितरित किया। जिले में 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 23 हजार 400 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह , एडीएम, सभी तहसील के एसडीएम व पूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, नोडल कोआर्डिनेटर डा.एसपी सिंह की निगरानी की मौजूदगी में बैठक हुई। जिसमें जिले के 56 परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापक उपस्थित रहे। जिनको परीक्षा संबंधित बारीकियां बताई गई और परीक्षा किट वितरित किया गया।
विश्वविद्यालय से संबद्ध जौनपुर जिले में 23400 अभ्यर्थी को परीक्षा देनी है, जिसके लिए 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आजमगढ़ में 19540 अभ्यर्थी बीएड प्रवेश परीक्षा देंगे। जिनके लिए 64 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। गाजीपुर में अभ्यर्थियों की संख्या 6900 है, जिसके लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मऊ में अभ्यर्थियों की संख्या 4100 है। जिनके लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने चारों जिलों के लिए 149 परीक्षा केंद्र निर्धारित किया है। जहां पर 53940 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्रों पर खास इंतजाम किए गए हैं।
सं विनोद
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image