Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:21 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इटावा में डीसीएफ ना भरने वाले 64 स्कूलों की मान्यता रदद् होने का खतरा

इटावा, 10 अगस्त(वार्ता) उत्तर प्रदेश के इटावा में 12 अगस्त तक डेटा कैप्चर फॉर्मेट (डीसीएफ) ना भरने वाले 64 मान्यता प्राप्त स्कूल कालेजो की मान्यता रदद कर दी जायेगी। इटावा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने यह जानकारी सोमवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त स्कूल कालेजों को डीसीएफ (डेटा कैप्चर फार्मेट) ऑनलाइन भरा जाना अनिवार्य है। कई बार चेतावनी के बाद भी जिले के 64 विद्यालय ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक डीसीएफ नहीं भरा है।
श्री सिंह ने कहा कि 12 अगस्त तक जिन विद्यालयों का डीसीएफ नहीं भरा जाएगा। उनकी मान्यता प्रत्याहरण करने के संबंध में शासन और विभाग से संस्तुति कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि डीसीएफ इसे यू-डायस प्रपत्र भी कहते हैं। इसमें विद्यालय की मान्यता, स्टाफ, छात्र संख्या, उपलब्ध सुविधाओं आदि का पूरा विवरण ऑनलाइन फीड किया जाता है। शिक्षा विभाग को विद्यालयों से प्राप्त इस डाटा को केंद्र सरकार को भेजना होता है। केंद्र सरकार डाटा के आधार पर विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं का विश्लेषण करती है। इसके बाद विद्यालयों के विकास की योजनाएं बनाई जाती हैं। सभी बोर्ड के विद्यालयों को भरना है।
बीएसए अजय कुमार सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड, सीबीएसई, परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त एवं समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त कक्षा एक से 12 तक के सभी विद्यालयों को डीसीएफ भरना अनिवार्य हैं। यदि संबंधित विद्यालय प्रपत्र समय से नहीं भरेंगे तो इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। विभाग उनकी मान्यता वापस लेने के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि कई बार लिखित आदेश देनेे के बाद भी इन 64 विद्यालयों ने प्रपत्र नहीं भरे हैं। अब केवल 12 अगस्त तक का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
सं भंडारी
वार्ता
More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
image