Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


महोबा के खरेला थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

महोबा, 11 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के खरेला थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प मचा है।
पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खरेला थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की जांच कराई थी,जिसमें तीन जवान कोरोना संक्रमित मिले। संक्रमितों कस्बे में स्थित एक अतिथि गृह में आइसोलेट किया गया है ताकि संक्रमण का विस्तार न/न हो सके।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा पूरे थाना भवन तथा आवासों को सैनेटाइज कराया गया है। परिसर में कोविड
हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। थाने में सभी आने-जाने वालों के बीच दूरी बनाने तथा पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि जिले के अन्य थानों सैनेटाइज के साथ पुलिस लाइन को भी फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा सैनेटाइज किया गया है।
गौरतलब है कि महोबा जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 238 तक पहुंच गई है। इनमें 202 लोग ठीक हो चुके है। तीन की मृत्यु हो गई है। पुलिस महकमे में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है।
सं त्यागी
वार्ता
More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image