Friday, Apr 19 2024 | Time 10:37 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कोरोना के बीच बीएचयू में रौनक, स्नातक एवं स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षाएं शुरू

वाराणसी, 24 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के वाराणसी एवं देश के अनेक राज्यों में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले के बीच काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए पहले चरण की देश के 125 से अधिक शहरों में निर्धारित केंद्रों पर प्रतियोगी परीक्षाएं सोमवार को शुरू कर दी गईं। छात्र-छात्राओं एवं विश्वविद्यालय कर्मियों की चहल-पहल से कई महीने बाद यहां रौनक लौटी है।
बीएचयू प्रवक्ता डॉ0 राजेश सिंह ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए करीब साढ़े पांच लाख विद्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया था। पहले चरण में 24 से 31 अगस्त के दौरान स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाएं शुरू कर दी गईं। द्वितीय चरण में नौ से 18 सितंबर के दौरान स्नातक के लिए देशभर में 125 अधिक शहरों निर्धारित केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी तमाम ऐहतियाती उपायों के साथ ‘ऑफ लाइन’ एवं ‘ऑन लाइन’ परीक्षाएं शुरू की गईं। परीक्षा भवन को अच्छी तरह से सैनेटाइज किया गया तथा परीक्षा कार्य से जुड़े कर्मियों एवं अभ्यर्थियों से बचाव के तमाम उपाये करने के दिशा-निर्देशों के साथ ही उनकी समुचित निगरानी भी की जा रही है।
डॉ0 राजेश सिंह ने बताया कि करीब साढ़े पांच लाख पंजीकृत अभ्यर्थियों में पहले दिन करीब 39,835 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत हैं। परीक्षाएं तीन पालियों में आयोजित की जा रही हैं। पहली पाली में 12,074, दूसरी में 3,043 एवं तीसरी पाली में 24,718 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण करवाया था।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में बीएचयू परिसर में पांच सेंटर बनाये गये, जहां ‘ऑफलाइन’ तरीके से परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। बीएचयू परिसर बाहर 17 केंद्रों पर 4986 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में गत वर्षों के मुकाबले करीब दोगुणा खर्च का अनुमान है।
बीरेंद्र भंडारी
वार्ता
More News
आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

18 Apr 2024 | 10:59 PM

बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के लिए मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार मौका देने और उनके हाथ मजबूत करने की अपील की।

see more..
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
image