Thursday, Apr 25 2024 | Time 03:28 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुशीनगर में बिजली बकायेदारों के खिलाफ चला अभियान

कुशीनगर 30 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार को विद्युत बिल बकायेदारों के कनेक्शनों की व्यापक जांच की गयी और जुर्माना लगाया गया।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि पडरौना नगर के तिलक नगर , नौका टोला, शास्त्री नगर व अंबेडकर नगर मुहल्ले में 57 उपभोक्ताओं की जांच हुई। इस दौरान 12 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। इन पर चार लाख 76 हजार रुपये का बकाया है। इसके अलावा चार उपभोक्ताओं द्वारा स्वीकृत भार से अधिक विद्युत भार का उपयोग करते पाए जाने पर जुर्माना लगाया गया। छह उपभोक्ताओं का मीटर बदला गया।
अवर अभियंता सर्वेश दुबे ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी। उपभोक्ता अपने परिसर पर अपना विद्युत बिल रखें जिससे चेकिंग आदि के समय मांगने पर दिखा सकें अन्यथा प्रमाण के अभाव में उनका संयोजन विच्छेदित करा दिया जाएगा। जिनके परिसर पर मैकेनिकल मीटर लगे हैं वे स्वेच्छा से इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगवा लें। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना है। जिन उपभोक्ताओं का बकाया में कनेक्शन काटा गया है यदि विभाग की बना बिना अनुमति के कनेक्शन जुड़वा लेते हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने की कार्रवाई की जाएगी।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image