Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बस्ती मंडल में 1 लाख 82 हजार 760 की कोरोना जांच

बस्ती 0। सितंबर (वार्ता ) उत्तर प्रदेश के बस्ती मंडल में एक लाख 82 हजार 760 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई जिसमें 6526 रिपोर्ट पॉजिटिव और एक लाख 76 हजार 175 रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां कहा कि बस्ती मंडल के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर से जांच के लिए सोमवार के शाम तक 189549 व्यक्तियों का सैंपल भेजा गया । इसमें 182760 रिपोर्ट मिल गयी है। अभी 6789 जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
अब तक मिली जांच रिपोर्ट में 6526 लोग कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं तथा 176175 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उपचार से 5445 ठीक हो गये हैं । इलाज के दौरान 101 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 980 का इलाज कोविड-19 चिकित्सालय में चल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक बस्ती जिले मे 68977 व्यक्तियों का सैंपल जांच में भेजा गया है। अब तक 67976 रिपोर्ट मिली है । 1001 के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। मिली रिपोर्ट में 2345 व्यक्तियों को पॉजिटिव पाया गया है । 65572 रिपोर्ट नेगेटिव है । इलाज से ठीक होकर 1935 अपने अपने घरों को चले गए हैं। कुल 58 की मौत हो चुकी है तथा 352 का इलाज कोविड-19 चिकित्सालय बस्ती ,परसरामपुर, रुधौली तथा जिला जेल में चल रहा है।
सिद्धार्थनगर जिले में 61943 सैंपल जांच के लिये भेजा गया । अब तक 60852 रिपोर्ट मिली है । 1091 व्यक्तियों के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। अब तक मिली जांच रिपोर्ट में 2236 को पॉजिटिव तथा 58616 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। 1794 इलाज से ठीक हो गये हैं । इलाज के दौरान 22 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है तथा 421 को कोविड-19 चिकित्सालय वर्ल्डपूर् सिद्धार्थनगर में भर्ती कराया गया है ।
संत कबीर नगर जिले में अब तक 58 629 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इसमें 53932 की रिपोर्ट मिल चुकी है। 4697 व्यक्तियों के जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। अब तक की रिपोर्ट में 1945 को कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया
गया है। 51987 रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।इलाज के दौरान 21 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है तथा 207 का इलाज कोविड-19 चिकित्सालय संत कबीर नगर में चल रहा है।
सं विनोद
वार्ता
More News
image