Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:08 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


संतकबीरनगर में कोरोना के भय से युवक ने की आत्महत्या

संतकबीरनगर 01 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में मंगलवार को बखिरा क्षेत्र के रमवापुर में छत की कुन्डी एक युवक का शव लटकता हुआ मिला।
युवक तीन दिन पहले गुजरात से घर वापस आया था। बस्ती में उसकी जांच हुई थी और डाक्टर ने कोरोना संक्रमण की आशंका जताई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि वह कोरोना से भयभीत था जिसके कारण उसने आत्महत्या की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बखिरा क्षेत्र के रमवापुर गांव निवासी 23 वर्षीय कमलेश पुत्र स्वर्गीय राम दयाल शव अपने ही घर के कमरे में छत के कुंडी से लटकता हुआ मिला। गांव के लोगों का कहना है तीन दिन पहले वह गुजरात से गांव वापस आया था।
उन्होंने बताया कि बस्ती में इसकी कोरोना की जांच हुई जहां डॉक्टरों ने कोरोना का संदेह जताया और रिपोर्ट आने पर फोन करने की बात कहकर इसे घर भेज दिया। आज घर से बाहर न निकलने पर दरवाजे के झरोखे किसी ने देखा कि वह कुंडी से लटका हुआ है। धीरे-धीरे गांव में शोर मच गया और किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया और जांच शुरू कर दी। बताया गया है कि घटना के समय घर पर कोई नहीं था। मृतक के माता-पिता की बहुत पहले मौत हो चुकी है।
सं भंडारी
वार्ता
More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image