Tuesday, Apr 23 2024 | Time 16:53 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


dir="ltr">बुनकरों की समस्याओं को लेकर माले का प्रतिवाद कल

लखनऊ 02 सितंबर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) बुनकरों की समस्याओं के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार की कथित अनदेखी पर कल तीन सितंबर को प्रदेशव्यापी प्रतिवाद करेगी।
राज्य सचिव सुधाकर यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि बुनकर परिवार और बुनकरी उद्योग गहरे संकट में हैं। बढ़े बिजली बिल की समस्या ने उनकी तंगहाली को भुखमरी के कगार तक पहुंचा दिया है। ऐसे में माले उनके संघर्षों व मांगों के प्रति एकजुटता जताते हुए गुरुवार को मांग दिवस मनायेगी।
माले राज्य सचिव ने सरकार से बुनकर परिवारों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करने, उनका बकाया बिजली बिल माफ कर बिलिंग की पुरानी प्रक्रिया बहाल करने, साड़ी व्यवसाय को पुनः चालू कराने, बुनकर परिवारों के कर्जे माफ करने और रोजगार से वंचित बुनकरों को लॉकडाउन भत्ता देने की मांग की।
विनोद
वार्ता
image