Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:44 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एक ड्राप आउट बच्चे को शिक्षित करने का बीड़ा उठाये हर शिक्षक

मुरादाबाद 03 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला प्रशासन ने शिक्षकों से अपील की है कि वह एक ड्राप आउट बच्चे को ढूंढकर गोद लें और उसे शिक्षित करने का बीड़ा उठायें।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में समितियों द्वारा छह माह में किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने बाल संरक्षण से संबंधित विभागों द्वारा किये गये जा रहे कार्यो और योजनाओं के विवरण की जानकारी लेते हुए शिक्षा विभाग को सभी पात्र बच्चों का अभियान चलाकर नामांकन करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि जिले के सभी शिक्षक जहां पढ़ा रहे हों एक ड्राप आउट बच्चें को ढूंढकर गोद लेंगे और शिक्षा ग्रहण करायेंगे। जिलाधिकारी ने श्रम विभाग से बाल श्रम योजना का ठीक प्रकार से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये हैं ताकि पात्रों को लाभान्वित किया जा सके।
चाइल्ड लाइन सिविल ने बताया कि पिछले छह माह में 39 बच्चे संरक्षण के लिये आये थे जिनमें से 36 बच्चों को परिवारों को सौप दिया गया है। बाल विवाह रोकथाम के लिये की गयी कार्यवाही के संबंध में बताया कि वर्ष 2019-20 में तीन और वर्ष 2020-21 में सात बाल विवाह होने से रोके गये हैं।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image