Tuesday, Apr 16 2024 | Time 18:35 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अमरोहा में कंगला के खिलाफ शिवसेना के बयान पर महिला संगठनों में आक्रोश

अमरोहा, 08 सितंबर(वार्ता)उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कंगना रनौत पर शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राऊत के बयान को लेकर महिला संगठनों में आक्रोश है। महिला संगठनों ने उनके बयान को निंदनीय बताया है।
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर के शिवसेना सांसद संजय राउत द्वारा अभद्र शब्दों के इस्तेमाल पर महिला संगठनों ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए सुसंगत धाराओं में श्री राउत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अमरोहा सदर के पूर्व ब्लाक प्रमुख तथा प्रसिद्ध चिकित्सक भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ नेत्री डॉ शांता गुर्जर ने मंगलवार को यहां कहा है कि कंगना रनौत देश की महिलाओं की आइकॉन बनकर राष्ट्रीय मुद्दों पर जिस तरह से पूरी तरह बेबाक होकर बात कर रही है,उससे केवल महिलाएं ही नहीं अपितु सारे देशवासियों का सर गर्व से ऊंचा होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश का संपूर्ण महिला समाज वह समस्त जागरूक लोग कंगना रनौत के साथ खड़े हैं। महिला संगठन पूरी तरह से उनके साथ खड़े है। जिस तरह से शिवसेना और कांग्रेस कंगना रनौत के खिलाफ अनर्गल प्रलाप कर रही है वह अत्यंत शर्मनाक है। अग्रवाल महिला समाज की जिला अध्यक्ष कुसुम गोयल ने कंगना रनौत को नारी सशक्तिकरण का प्रतीक बताते हुए कहा कि शिवसेना सांसद संजय राउत को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। पूरा देश कंगना रनौत के साथ खड़ा है।
महिला आर्य समाज की प्रधान अंजली आर्य व प्रसिद्ध वैदिक भजनों प्रदेशिका आशा आर्य ने भी कंगना रनौत का पक्ष लेते हुए कहा कि कंगना रनौत को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रीय अस्मिता के साथ खड़े होकर के स्वागत करना चाहिए। कंगना रनौत् आज राष्ट्रीय अस्मिता के साथ खड़ी है। उनके साथ पूरा देश खड़ा है तथा जिस तरह से शिवसेना सांसद ने उनके प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया है यह उनकी तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है ।
आर्य समाज की अंतरराष्ट्रीय महिला शिक्षा संस्था गुरुकुल चोटीपुरा की संचालिका सुमेधा आर्य ने भी कंगना रनौत के साहस एवं उनके द्वारा सिनेमा जगत की गंदगी को दुनिया के सामने लाने पर जिस साहस का परिचय दिया दिया गया है उसका स्वागत किया तथा कहा इस शिवसेना व कांग्रेस को कंगना रनौत के साहस से सबक लेना चाहिए और नारी सशक्तिकरण के रूप में इसका स्वागत करने के बजाए शिवसेना सांसद अत्यंत शर्मनाक भाषा का प्रयोग कर कंगना रनौत के रूप में देश की नारी शक्ति का अपमान कर रहे हैं।
सं भंडारी
वार्ता
More News
आम आदमी को राम-राम,माफिया-अपराधियों का राम नाम सत्य

आम आदमी को राम-राम,माफिया-अपराधियों का राम नाम सत्य

16 Apr 2024 | 6:28 PM

बिजनौर, 16 अप्रैल (वार्ता) किसी दल विशेष का नाम लिये बगैर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिये सदैव तत्पर हैं और माफिया तत्वों को नेस्तानाबूद करने में भी समय नहीं लगाती है।

see more..
रियलमी ने 15,999 रुपये के शुरुआती मूल्य में लांच की पी सीरीज

रियलमी ने 15,999 रुपये के शुरुआती मूल्य में लांच की पी सीरीज

16 Apr 2024 | 6:20 PM

लखनऊ 16 अप्रैल (वार्ता) स्मार्टफोन सेवा प्रदाता रियलमी ने मंगलवार को अपनी लेटेस्ट रियलमी पी सीरीज़ में 5जी स्मार्टफोन, रियलमी पी1 प्रो 5जी और रियलमी पी1 5जी लॉन्च किए हैं।

see more..
image