Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:18 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अमरोहा ,बिजनौर तटबंध के निर्माण में लापरवाही

अमरोहा,09 सितंबर(वार्ता)उत्तर प्रदेश के जिले अमरोहा / बिजनौर में गंगा नदी के बाएं किनारे पर ग्राम शेरपुर से ठेठ तक 33करोड़ 23 लाख रूपये की लागत के तटबंध निर्माण परियोजना के कुल लंबाई 149,90 के सापेक्ष अभी तक केवल 99,00 किलोमीटर कार्य लगभग 66 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है जो कि बहुत बडी लापरवाही है ।
यदि यही हालत रही तो कार्य पर रोक लगाकर उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखा जाएगा। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने विधायक राजीव तरारा के साथ बुधवार को तटबंध निरीक्षण के दौरान दी अपने अधिकारियों को यह चेतावनी दी ।
बुधवार को स्थानीय विधायक राजीव तरारा के साथ जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि परियोजना को समय से पूर्ण किया जाय । परियोजना की स्वीकृति 07 जून 2010 है,लेकिन कार्य अभी तक भी पूर्ण नही हुआ है । जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि सरकारी धन का दुरूपयोग न किया जाय । जिस मद में जितना धन दिया जाता है उस मद में शतप्रतिशत सही उपयोग किया जाय अन्यथा शिथिल स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
सं विनोद
वार्ता
More News
image