Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:25 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुशीनगर में 66 और लोग पॉजिटिव मिले,92 हुए ठीक

कुशीनगर,13 सितम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार को 66 और कोरोना संक्रमित मिले जबकि 92 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिए।
सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि आज शाम तक 2303 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 2237 लोग निगेटिव और 66 पॉजिटिव मिले। इनमें फाजिलनगर क्षेत्र से 11, कसया में दो, पडरौना में 16, तमकुही,सेवरही, कुबेरस्थान से नौ,मोतीचक से सात, रामकोला व हाटा से तीन-तीन,नेबुआ नौरंगिया, सुकरौली, सेवर और कप्तानगंज से दो-दो और चार मरीज अन्य क्षेत्रों में मिले हैं। इस तरह अब तक कराई गई 81073 लोगों की जांच में 4102 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं।
उन्होंने बताया कि रविवार को 92 मरीज जांच के बाद स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, अब तक 2444 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में 28 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। अभी कुशीनगर में 630 कोरोना एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण दर 5.05 प्रतिशत, रिकवरी दर 84.00 प्रतिशत और मृत्यु दर 0.68 प्रतिशत है। उनका कहना था कि लक्ष्मीपुर के लेवल-1 अस्पताल में भर्ती 537 मरीजों में 442 लोग ठीक हुए हैं और 11 भर्ती हैं। वहीं जिला अस्पताल स्थित लेवल-2 अस्पताल में भर्ती 124 मरीजों में 89 स्वस्थ हुए हैं एवं सात भर्ती हैं, जबकि होम आइसोलेशन में रखे गए 3157 मरीजों में 2666 ठीक हुए हैं तथा 491 स्वस्थ हो चुके हैं।
सं त्यागी
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image