Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सुलतानपुर में कोरोना पर काबू पाना प्राथमिकता : गुप्ता

सुलतानपुर 13 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के नवागत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि जिले में कोविड-19 पर काबू पाना उनकी प्राथमिकता में है।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कोषागार के डबल लॉक में कार्यभार ग्रहण करते समय विभिन्न अभिलेखों, मूल्यवान वस्तुओं, स्टाम्प स्टाक पंजिका आदि का गहन निरीक्षण कर सत्यापन कर आवश्यक दिशा निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी को दिये। इसके बाद स्थानीय पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोविड-19 उनकी प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले योजनाएं भी प्राथमिकता में शामिल है।
श्री गुप्ता ने कहा कि हम तालमेल बनाकर जिले का विकास और समस्याओं का पूर्ण समाधान करेंगे। श्री गुप्ता 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इसके पूर्व बलरामपुर और फैजाबाद में मुख्य विकास अधिकारी के पद एवं विशेष सचिव, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के पद पर तथा संतकबीर नगर में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत रहे हैं।
उन्होंने कोषागार में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में वरिष्ठ अधिकारियों व स्टाफ का परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात उन्होंने कोविड-19 के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से बात कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए शासन की प्राथमिकता के अनुरूप सभी अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करना होगा।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image