Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:20 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं भ्रामक पोस्ट के मामलों में 137 मुकदमे दर्ज

लखनऊ,14 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं भ्रामक पोस्ट डालने के मामलों में अभी तक 137 लोगों पर मुकदमे दर्ज किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो ट्वीटर, व्हाट्एप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट,मैसेज,वीडियो आदि के सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से 10 सितम्बर तक आपत्तिजनक पोस्टों आदि डालरने वालों पर कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि अभी तक 27 आत्ततिजनक पोस्ट हटवाई गई। इसके अलावा आपत्तिजनक/साम्प्रदायिक सदभाव को प्रभावित करने वाली पोस्ट डालने के संबंध में 75 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कराये गये। इसके अलावा अफवाह एवं भ्रामक सूचना फैलाने वाले पोस्टों व अन्य कारणों पर 62 मामले पंजीकृत किए गये। अभी तक कुल 137 मामले दर्ज किए गये।
त्यागी
वार्ता
image