Friday, Apr 19 2024 | Time 08:31 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपीएसएसएससी बेबस और लाचार आयोग: आप

लखनऊ 15 सितम्बर (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) की छात्र विंग सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) एक बेबस और लाचार आयोग बन गया है जिसको 60-70 लाख नौजवानों को जीवन से कोई सरोकार नहीं है।
श्री दुबे के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि आयोग में 2016-2020 तक लगभग 19 भर्तियां/परीक्षाएं लंबित हैं। श्री दुबे ने कहा कि आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की बेबसी और लाचारी से यह बात तय हो चुकी है कि यूपीएसएसएससी एक बेबस और लाचार आयोग बन गया है जिसको 60-70 लाख नौजवानों को जीवन से कोई सरोकार नहीं है।
उन्होने कहा कि कार्यवाही के नाम पर आयोग की ओर से प्रगति रिपोर्ट मासिक कैलेंडर जारी किया जाता था, जिसमें दिनांक व महीना ही बदला जाता है। अब तो आयोग ने प्रगति रिपोर्ट भी जारी करना बंद कर दिया है। ऐसे में मासिक प्रगति रिपोर्ट जारी कराई जाए और प्रक्रिया में विलंब व लापरवाही के लिए दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के दंड की व्यवस्था की जाए। जिससे गरीब व मध्यम वर्गीय युवाओं को मानसिक व आर्थिक शोषण से बचाया जा सके।
आयोग अध्यक्ष को सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सम्मिलित व्यायाम प्रशिक्षक एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के 700 पदों के के लिए मई 2018 में आवेदन लिया गया और सितंबर 2018 में परीक्षा कराने के बाद फरवरी 2019 में परिणाम घोषित कर दिया गया,लेकिन अभी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। जून 2018 में ग्राम विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारी /समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 1953 पदों पर आवेदन लिया गया।
दिसंबर 2018 में लगभग 10 लाख ने परीक्षा दी और 8 माह बाद अगस्त 2019 में परिणाम घोषित हुआ, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद अभी चयनित छात्रों को नियुक्ति नहीं मिल पाई। इसी तरह होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 700 पदों के लिए 2700 छात्रों ने परीक्षा दी,लेकिन एक वर्ष बीतने के बावजूद अभी तक आयोग परिणाम तक नहीं घोषित कर पाया। ऐसे ही कनिष्ठ सहायक परीक्षा,वनरक्षक परीक्षा, बोरिंग टेक्नीशियन, गन्ना पर्यवेक्षक, आबकारी सिपाही परीक्षा समेत लगभग 24 भर्तियां हैं जिसमें प्रदेश के 40-50 लाख युवाओं का भविष्य पिछले तीन-चार सालों से अधर में लटका हुआ है।
आप नेता ने कहा कि योगी सरकार एवं आयोग अगर ग्राम विकास अधिकारी 2018 समेत अन्य 19 भर्तियों की चयन प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण नहीं करता तो सीवाईएसएस एक व्यापक आंदोलन करेगी।
प्रदीप
वार्ता
More News
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

संविधान बचाने के लिये वोट दें: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:35 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये शुक्रवार को पहले चरण के चुनाव में अधिकाधिक मतदान कर इंडिया समूह के प्रत्याशियों को विजयी बनायें।

see more..
image