Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:54 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का कम्पार्टमेंट परीक्षा तीन अक्टूबर को

प्रयागराज,15 सितम्बर (वार्ता) एशिया में सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यामिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल छात्रों की कम्पार्टमेंट परीक्षा तीन अक्टूबर को दो पालियों में होगी।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट एवं इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं जिला मुख्यालय पर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 से संबधित दिशा निर्देशों के क्रम में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराते हुए व्यवस्था कराएंगे।
उन्होने बताया कि कुल 163 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होगी। हाईस्कूल के लिए 82 जबकि इंटरमीडिएट के लिए 81 केन्द्र निधार्रित किए गये हैं। उन्होने बताया कि कुल 33,344 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। हाईस्कूल में 15,839 जबकि इंटरमीडिएट में 17,505 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
सूत्रों ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केनद्र पर जिन कक्षों में परीक्षाएं आयोजित करायी जायेंगी,उन्हें परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन के सहयोग से सेनीटाइज कराया जाएगा। प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर मास्क पहनकर आना आवश्यक होगा। जिन परिक्षार्थियों के पास मास्क नहीं होगा उनके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक मास्क की व्यवस्था कराएगा।
परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर प्रत्येक परीक्षार्थी एवं परीक्षा कार्य में संलग्न केन्द्र व्यवस्थापक एवं अध्यापकों की थर्मल स्कैनिंग कराया जाना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्र पर अध्यापकों एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के अतिरिक्त बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। दो परीक्षार्थियों के बीच छह फिट की दूरी आवश्यक होगी। उन्हाेने बताया कि जिन परीक्षार्थियों में बुखार एवं खांसी के लक्षण परिलक्षित हो उन्हें परीक्षा से वंचित नहीं कर अलग कक्ष में बैठाकर परीक्षाएं आयोजित करायी जाएं।
उन्होने बताया कि परीक्षा अवधि में कक्षों में सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रहेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष के भीतर मोबाइल, पेजर या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर नहीं जा सकेंगे।
दिनेश प्रदीप
वार्ता
More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

19 Apr 2024 | 8:57 PM

गौतमबुद्धनगर 19 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर दिया है।

see more..
उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

19 Apr 2024 | 6:56 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक औसतन 57.54 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका था।

see more..
image