Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:27 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश लीड योगी पेंशन तीन अंतिम लखनऊ

गौरतलब है कि इससे पूर्व, इन्हीं पेंशन योजनाओं के 86 लाख 71 हजार 781 लाभार्थियों को प्रथम त्रैमास (अप्रैल-मई-जून) की किश्त एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अन्तर्गत प्रति लाभार्थी 1,000 रुपये अतिरिक्त देय के रूप में कुल 2,173 करोड़ 31 लाख रुपये का अन्तरण किया जा चुका है।
पेंशन लाभार्थियों के खातों में आज भेजी जा रही धनराशि को सम्मिलित करते हुए, कुल 86 लाख 95 हजार 27 लाभार्थियों को अब तक कुल 3,484 करोड़ 39 लाख रुपये की पेंशन धनराशि वितरित की गयी है। वृद्धावस्था, निराश्रित महिला एवं दिव्यांगजन पेंशन योजना के प्रत्येक लाभार्थी को द्वितीय त्रैमास में 1,500 रुपये तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजना के प्रत्येक लाभार्थी को 7,500 रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गयी।
इस प्रकार, वृद्धावस्था, निराश्रित महिला तथा दिव्यांगजन पेंशन योजना के प्रत्येक लाभार्थी के खाते में प्रथम व द्वितीय त्रैमास में अब तक कुल 4,000 रुपये तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजना के प्रत्येक लाभार्थी के खाते में अब तक 15,000 रुपये की धनराशि प्रेषित की जा चुकी है।
आज वृद्धावस्था पेंशन योजना के 49 लाख 87 हजार 54 लाभार्थियों के खाते में 748 करोड़ 06 लाख रुपये की पेंशन धनराशि का भुगतान किया गया। निराश्रित महिला पेंशन की 26 लाख 06 हजार 213 लाभार्थियों के खाते में 390 करोड़ 93 लाख रुपये की पेंशन धनराशि का भुगतान किया गया। दिव्यांगजन पेंशन के 10 लाख 90 हजार 436 लाभार्थियों के खाते में 163 करोड़ 57 लाख रुपये की पेंशन धनराशि का भुगतान किया गया। कुष्ठावस्था पेंशन के अन्तर्गत 11 हजार 324 लाभार्थियों के खाते में 08 करोड़ 49 लाख रुपये की पेंशन धनराशि का भुगतान किया गया।
प्रदीप
वार्ता
More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image