Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:10 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सुल्तानपुर के लंभुआ विधायक ने योगी को लिखा पत्र

सुलतानपुर 16 सितंबर (वार्ता)। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में कोरोना किट गड़बड़ी मामले के बाद जिले के लंभुआ सीट से विधायक देवमणि द्विवेदी का एक पत्र सामने आया है जिसमें निवर्तमान जिलाधिकारी पर पैसा लेकर मनमाने ढंग से पेट्रोल पंपों की अनापत्ति पत्र जारी किया गया ।
उत्तर प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त नीति के तहत जारी अभियान में सुलतानपुर जिले के लंभुआ सीट से विधायक देवमणि द्विवेदी ने 11 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा कि सुल्तानपुर जिले में कोरोना किट की खरीददारी में गड़बड़ी को आप ने गंभीरता से लेकर एसआईटी का गठन किया , जिससे भ्रष्टाचारियों में भय व्याप्त है। आपके तेज, विनम्र, कर्मठ और इमानदार नेतृत्व में हम अपने को सौभाग्यशाली मानते हैं।
पत्र के अनुसार तत्कालीन जिलाधिकारी सी इंदुमती के कई भ्रष्टाचार के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। सुल्तानपुर में पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने में मानक को ताक पर रखकर रुपए का लेनदेन कर इसे जारी किया गया। इस मामले में श्री द्विवेदी ने विजिलेंस जांच की मांग की है।
सं विनोद
वार्ता

उल्लेखनीय है कि श्री द्विवेदी ने बीते 27 अगस्त को मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर सुलतानपुर में कोरोना किट की खरीद में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी की शिकायत की गई थी, जिसके आधार पर मुख्यमंत्री ने एसआईटी का गठन किया और जांच में सुल्तानपुर सहित कई जिले भ्रष्टाचार की चपेट में आ गए। इसी के चलते पिछले दिनों सुलतानपुर की जिलाधिकारी सी इंदुमती को सुल्तानपुर से हटाया गया।
More News
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

वरुण ने पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र

28 Mar 2024 | 6:22 PM

पीलीभीत 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद पीलीभीत के लोगों को पत्र लिख कर उनके प्रति अपनी करुणा का इजहार किया है।

see more..
image