Friday, Mar 29 2024 | Time 19:42 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बहराइच में साइड स्पर टूट कर सरयू में समाया

बहराइच, 16 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में गिरिजापुरी बैराज के निकट सरयू नदी के तेज बहाव को रोकने के लिए बनाया गया साइड स्पर बुधवार देर शाम अचानक टूटकर नदी में समा गया जिससे नदी ने कटान तेज करते हुए आसपास की मिट्टी को भी समाहित करना शुरु कर दिया है।
पानी का बहाव अधिक होने के कारण मरम्मत का काम भी शुरु नहीं हो सका है। अधिकारी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए हैं और पानी की रफ्तार के कम होने का इंतजार किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार कतर्नियाघाट के जंगलों के बीच नेपाल से छोड़े जाने वाले पानी को नियंत्रित करने और उसे सरयू व शारदा की नहर में भेजने के लिए गिरिजापुरी बैराज बना हुआ है। 35 गेटों वाले इस बैराज से पानी एल्गिन ब्रिज घाघरा घाट को आने वाली नदी में छोड़ा जाता है जबकि नहरों की सिंचाई के लिए सरयू नहर खंड प्रथम नानपारा व शारदा सहायक नहर में पानी जाता है।
गिरिजापुरी बैराज के सरयू लिंक नहर के निकट पानी के तेज बहाव से नहर की कटान को रोकने के लिए सीमेंटेड साइड स्पर बनाए गए थे। बुधवार की शाम अचानक सीमेंटेड स्पर नदी में समाहित हो गए। स्पर के टूटते ही लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पाकर सरयू नहर खंड के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार, सहायक अभियंता रामफल, अवर अभियंता महेश मिश्रा आदि मौके पर पहुंच गए। सभी ने मौके का जायजा लिया। पानी का तेज बहाव होने के कारण मरम्मत का काम देर शाम तक शुरु नहीं हो सका।
बहराइच के बिछिया से गिरिजापुरी होते हुए लखीमपुर को जोड़ने वाली सड़क कटान स्थल से महज कुछ मीटर दूर बची है। नदी तेजी से कटान करते हुए स्पर बनाने में लगाए गए बालू की बोरियों, पत्थर आदि को समाहित करती जा रही है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि देर रात तक मार्ग पर आवागमन बंद करने की भी जरुरत पड़ सकती है।
सरयू नहर खण्ड के एक्सईएन अनिल कुमार ने कहा कि गिरिजापुरी बैराज से जाने वाली सरयू लिंक नहर का साइड स्पर टूट गया है। पानी का बहाव तेज है। जिससे कुछ दिक्कत आ रही है। हालांकि जल्द ही मरम्मत का काम शुरु करा दिया जाएगा।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

गाजीपुर के युसूफपुर मोहम्मदाबाद में होगा मुख्तार का अंतिम संस्कार

29 Mar 2024 | 6:28 PM

गाजीपुर, 29 मार्च (वार्ता) मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे माफिया डान मुख्तार अंंसारी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव यूसूफपुर मोहम्मदाबाद में स्थित पुस्तैनी कब्रस्तान काली बाग में होगा जिसकी तैयारियां मुक्कमल कर ली गयी हैं।

see more..
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
image